तिल्दा नेवरा ट्रैक सीजी न्यूज रिपोर्टर शेखर यदु
बृजमोहन के सम्मोहन में है क्षेत्र की जनता,रिकॉर्ड मतों से मिलेगी विजयश्री : अनिल अग्रवाल
प्रचार के अंतिम दिन तिल्दा में हुआ भव्य रोड शो
युवा, बुजुर्ग, महिला सहित सामिल हुए हजारों लोग
तिल्दा-नेवरा। भाजपा नेता अनिल अग्रवाल ने कहा कि हजारों लोगों की उपस्थिति बता रही है, क्षेत्र की जनता बृजमोहन के सम्मोहन में है। विदित हो कि रायपुर लोकसभा चुनाव का मतदान 7 मई को होना है, जिसका चुनाव का प्रचार रविवार शाम को थम गया। इसके कुछ घंटे पूर्व ही सुबह 10 बजे से तिल्दा विधायक कार्यालय से तिल्दा-नेवरा में भव्य रोड शो हुआ। भारतीय जनता पार्टी तिल्दा शहर एवं ग्रामीण मंडल के भाजपा कार्यकर्ता द्वारा संयुक्त रूप से यह रोड शो किया गया।
इस भव्य रोड शो में नवमतदाता युवा वर्ग, जवान, महिला हजारों की संख्या में उपस्थित हुए। भारतीय जनता पार्टी के झंडा और टोपी पहन कर लोगों की भीड़ गर्मी को मात देते दिखी। आज जहां तिल्दा-नेवरा सहित क्षेत्र में 43 डिग्री सेल्सियस तापमान से अधिक रहा,वो भी बृजमोहन अग्रवाल के दिवानगी के प्रति बेअसर साबित हुआ।
तिल्दा नेवरा के इस भव्य रोड शो में प्रकाश अवस्थी ने कहा कि बृजमोहन अग्रवाल के रूप में बहुत ही कद्दावर नेता मिला है, जिन्हे अधिक वोट से जिताना हम सभी की दायित्व है।
भाजपा जिला महामंत्री अनिल अग्रवाल ने कहा कि बृजमोहन अग्रवाल से सभी भली भांति परिचित हैं। उनकी सेवा भावी कार्यशैली से लोग उनसे सम्मोहित रहते है,इसलिए हम सभी रिकॉर्ड मतों से वोट देकर रिकॉर्ड मतों से जितने वाला संसद बनाकर संसद भेजना है। यह हम सभी की जिम्मेदारी है।
राम पंजवानी ने “पहले मतदान फिर जलपान” की जनता को बात कही। इस दौरान ईश्वर यदु, भागबली साहू, सौरभ जैन, मनोज निषाद, टेकराम यादव, केयूर भूषण शर्मा, खुमान वर्मा, शेखर यदु,अमरजीत पासवान,गौरव अग्रवाल,देव अग्रवाल, सुधांशु शर्मा, शिव वर्मा,गिरीश साहू, सतीश निषाद,चरण जांगड़े राजू कुरैशी, प्रेम कोशले अलख साहू आदर्श वर्मा अनिल निरमलकर उपस्थित रहे।