शशी रंजन सिंह
सूरजपुर (ट्रैक सी.जी. जिला ब्यूरो चीफ) :–भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की चुनावी सभा में शामिल होने सूरजपुर जा रही ग्रामीणों से भरी बस पलट गई। हादसे के बाद ग्रामीणों में चीख-पुकार मच गई। हादसे में धौरपुर थाना क्षेत्र के १५ ग्रामीण घायल हो गए। वहां से गुजर रहे राहगीरों व अन्य लोगों द्वारा मदद की गई। गंभीर रूप से घायल 4 लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
सूरजपुर में केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा की रविवार को चुनावी सभा थी। कार्यक्रम में शामिल होने ग्राम सपड़ा के भाजपाइयों द्वारा सरईपानी से बस में 30 पहाड़ी कोरवाओं को बैठा कर ले जाया जा रहा था। रास्ते में ग्राम भेडिय़ा के पास बस अनियंत्रित हो कर पलट गई। इसमें 15 लोग घायल हो गए, जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धौरपुर में भर्ती किया गया।
घायलों में शामिल रमेश पिता रिझन उम्र 35 वर्ष, बुल्लू पिता सुदामा 30 वर्ष, रीझन पिता बंसी 60 वर्ष, लूटन 25 वर्ष, रेनू पिता झिरगा 60 वर्ष, पुर्रे पिता ठूठलु 60 वर्ष, फागु पिता बिसना 50 वर्ष, दिलीप 21 वर्ष, मोहर साय 21 वर्ष, कैलाश 50 वर्ष व एक अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। वहीं रैकु पिता नट्टू उम्र 55 वर्ष, एतवा पिता कुदन 70 वर्ष, बृजलाल पिता लूरका 35 वर्ष, लुरका पिता मंगरु 35 वर्ष का इलाज चल रहा है।
ओवरलोड के कारण हादसा
बस के ड्राइवर ने बताया कि ज्यादा लोड होने से बस अनियंत्रित होकर पलट गई। धौरपुर पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ धारा 279, 337 के तहत अपराध दर्ज कर बस को जब्त कर लिया है।