शशी रंजन सिंह
सूरजपुर (ट्रैक सी.जी. जिला ब्यूरो चीफ) :—-विश्व मजदूर दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष गोविंद नारायण जांगड़े/सचिव के निर्देशन व अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तालुका विधि सेवा समिति प्रतापपुर के अध्यक्ष संजय अग्रवाल के उपस्थिति में तालुका विधिक सेवा समिति द्वारा ग्राम खोरमा में कार्यरत श्रमिकों के बीच विश्व मजदूर दिवस पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया इस और अवसर पर तालुका विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष ने श्रम दिवस पर शुभकामनाएं देते हुए बताया कि किसी भी समाज देश संस्था, उद्योग में मजदूर कामगारों और मेहनतकशों की अहम भूमिका होती है कामगारों के बिना कोई औद्योगिक ढांचा खड़ा नहीं रह सकता है इस दौरान श्रमिकों के हितों के लिए बने कानून की जानकारी दी।जागरूकता शिविर में न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सतीश कुमार खाखा ने श्रमिकों को न्यूनतम मजदूरी अधिनियम, कारखाना अधिनियम, समान पारिश्रमिक अधिनियम, बाल श्रम अधिनियम, ठेका श्रम इत्यादि के बारे में विस्तार पूर्वक समझा कर जागरूक किया। शिविर में पैरा परलीगल वालंटियर विकास कुमार प्रजापति स्टाफ न्यायालय स्टाप देवलाल सिंह प्रीतम दास और काफ़ी में महिला व पुरुष श्रमिक शामिल थे।