बहेराडीह।
जिला जांजगीर चांपा
जिले के जैविक कृषि ग्राम बहेराडीह व सिवनी के शासकीय पट्टे की भूमि पर रिहायशी इलाके में नियम विरुद्ध संचालित कृष्णा इंडस्ट्रीज और नारायण इंडस्ट्रीज द्वारा बड़े पैमाने पर फैलाई जा रही प्रदूषण समेत 11 प्रमुख बिंदुओं की सूक्ष्म जांच और फैक्ट्री को तत्काल बंद करने की मांग को लेकर शिकायतकर्ता वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल के संचालक दीनदयाल यादव, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती उमा राजेन्द्र राठौर और ग्रामीण क्षेत्रीय पर्यावरण संरक्षण मंडल बिलासपुर पहुँचे। जहाँ अधिकारियों से मुलाकात किया और मामले की कड़ी कार्यवाही करने की मांग किया। विभागीय जांच अधिकारियों ने शिकायतकर्ता ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों को बताया कि मामले की सभी 11 बिंदुओं पर कड़ी कार्यवाही करने पीएमओ कार्यालय दिल्ली से प्राप्त हुई है। मौके पर पर्यावरण संरक्षण मंडल की टीम शीघ्र पहुँचेगी। और इस मामले की जांच में स्वास्थ्य विभाग समेत कई अन्य विभागों की सहयोग भी लिया जा रहा है। अधिकारियों ने शिकायतकर्ता ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों को बताया कि सभी तथ्यों पर बारीकी से मौके पर स्वयं पहुँचकर वीडियोग्राफी और लोगों की बयान लिया जा रहा है। जांच पश्चात पीएमओ कार्यालय दिल्ली और शिकायतकर्ता को अवगत कराने की बात कही गई है। मगर शिकायतकर्ता ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों का कहना है कि फैक्ट्री जब भी जांच टीम पहुँचती है। उससे पहले फैक्ट्री प्रबंधन को मालूम क्यों हो जाता है और जांच टीम की मौके पर आने की सूचना ग्रामीणों को क्यों नहीं दिया जाता है। ग्रामीणों ने कहा है कि जब भी फैक्ट्री के खिलाफ जांच करने जांच टीम मौके पर पहुँचती है तो इसकी सूचना ग्रामीणों को भी दिया जाना चाहिए।