परीक्षा परिणाम देख विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे।
बच्चों के रिजल्ट जानने पालकों की उमड़ी भीड़ ।
सरायपाली ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर/स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ठ विद्यालय सरायपाली में प्राचार्य मनोज पटेल के मार्गदर्शन में प्रधान पाठक (मिडिल) यशवंत कुमार चौधरी एवं प्रधान पाठक (प्रायमरी) आशा शर्मा के नेतृत्व में कक्षा पहिली से आठवीं तक के विद्यार्थियों का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया एवं विद्यार्थियों को प्रगति पत्रक,पूर्णता प्रमाण पत्र भेंटकर मैडल एवं मोमेंटो सहित सम्मानित किया गया।कक्षा छठवीं में प्रथम स्थान टीशा प्रधान,द्वितीय स्थान अलिशा लखानी,तृतीय स्थान पर अन्वेषा प्रधान रहीं। कक्षा सातवीं में प्रथम स्थान स्वाति यादव,द्वितीय स्थान श्रेष्ठ अग्रवाल,तृतीय स्थान पर अनय अग्रवाल रहे।कक्षा आठवीं में प्रथम स्थान लिजा प्रधान,द्वितीय स्थान रूचिका विशाल,तृतीय स्थान राजेश्वरी चंद्राकर ने प्राप्त किया।छठवीं,सातवीं,आठवीं तीनों कक्षाओं में छात्राओं रहा दबदबा। प्रगति पत्रक लेखन कार्य में शिक्षिका रश्मि राजा,आंकलन परिणाम बनाने में शिक्षक विनोद कुमार चौधरी,अंकों की गणना,दस्तावेजीकरण में शिक्षक श्यामसुंदर दास,प्रारंभिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र बनाने में शिक्षक विशिकेशन नैरोजी,गजानंद प्रधान का योगदान रहा। प्राचार्य मनोज पटेल ने परीक्षा परिणाम घोषित करते हुए इसे विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत, स्वाध्याय का नतीजा करार दिया। प्रधान पाठक यशवंत कुमार चौधरी ने बताया कि आज वार्षिक नतीजों के माध्यम से विद्यार्थियों के उपलब्धियों से पालक रूबरू हुए और उत्तरोत्तर सर्वांगीण विकास हेतु कठिनाई के क्षेत्रों का चिहनांकन कर उसे दूर करने साझा प्रयास कर सार्थक पहल करने की जरूरत ओर ध्यान देना जरूरी है।
वहीं प्राथमिक विभाग में परीक्षा परिणाम बनाने में सहायक शिक्षक एल.बी.पात्रो,धनपत सिदार,नेतराम पटेल, भारती सिदार,शोभाराम भोई का योगदान महत्वपूर्ण रहा। कक्षा पहिली में रीना पटेल,दूसरा प्रत्युष्ठा प्रधान,तृतीय स्थान पर आरोही अग्रवाल रहीं। कक्षा दूसरी में प्रथम शिफा खान,द्वितीय भावना पटेल, तृतीय देवकृष्ण मेहर रहे। कक्षा तीसरी में प्रथम टिकेश साहू,द्वितीय नीतीश दास,तृतीय नम्रता दीवान रहीं । कक्षा चौथी में प्रथम यश निषाद,द्वितीय सुचिता नायक,तृतीय मेघा दीप रहीं। कक्षा पांचवीं में प्रथम अपूर्वा पटेल, द्वितीय कल्प देवांगन तृतीय स्थान पर सोम सिदार रहे।
फोटो