112 को सूचना देकर पीड़ितों की बचाई जान/भीड़ का हिस्सा बनने के बजाए घायलों की मदद करें/तेजगति और नशापान कर वाहन चलाना घातक
रायपुर (ट्रेक सीजी न्यूज़/सतीश पारख) राजधानी रायपुर में कल राजभवन के गेट नंबर एक के समाने दोपहर लगभग 2.30 – 3.00 बजे एक ई रिक्शा दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गई जिसमें सवार जानकी यादव एक बुजुर्ग महिला और वाहन चालक विदुर महानंद के गिर जाने से दोनों को गंभीर रूप से चोटे आई । दोनों घायल दर्द के मारे कहार रहे थे और घटना स्थल में भीड़ लगी हुई थी तभी वहां से गुजर रहे अधिवक्ता भगवानू नायक एवं भाजपा नेता प्रदीप साहू ने अपनी कार रोककर तत्काल घटना स्थल पहुंचे और 112 को सूचना देकर तुरंत एंबुलेंस मंगाया और दोनों घायलों को को एंबुलेंस में डालकर भीमराव अंबेडकर चिकित्सालय के लिए रवाना किया। इस वक्त काफी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए थे राजभवन के सुरक्षा कर्मी और पुलिस अधिकारीगण भी मौजूद थे । घायल बुजुर्ग महिला जानकी यादव ने सूरज नगर, लाभांडी रायपुर और ई रिक्शा चालक विदुर महानंद ने कबीर नगर निवासी बताया।
इस दौरान भगवानू नायक ने वाहन को धीरे चलाने की नागरिकों से अपील करते हुए कहा सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद करना मानवता और नैतिक दायित्व है। भीड़ का हिस्सा बनने के बजाय घायलों की मदद कर अपनी भीड़ से अलग पहचान बनाए और मानवता का उदाहरण प्रस्तुत करें।
भाजपा नेता प्रदीप साहू ने तेज गति और नशापान कर वाहन चलाना घातक है जिससे स्वंम की और दूसरों की भी जान जा सकती है अपना ध्यान रखें, नशे से दूर रहें और वाहन धीरे चलाएं।