दुर्ग ग्रामीण (ट्रेक सीजी न्यूज/सतीश पारख) फिर एक बार मोदी सरकार और अबकी बार 400 पार के संकल्प के साथ दुर्ग ग्रामीण विधानसभा अंतर्गत उतई मंडल के विभिन्न ग्राम , भानपुरी, कोडिया, कोकड़ी,पाऊंवारा, मंचादुर व,धुधसीडीह , करगाडीह, खोपली में जनसंपर्क कर भाजपा के जनप्रिय प्रत्याशी व लोकप्रिय सांसद विजय बघेल को भारी बहुमत से विजयी बनाने का आग्रह किया।
प्रमुख रूप मंडल अध्यक्ष फत्ते लाल वर्मा ,महा मंत्री सोनू राजपूत,पूर्व मंडल अध्यक्ष चंदू देवांगन,अजीत चंद्राकर, सरपंच राजू देशमुख,संतोष साहू, सतीश चंद्राकर, पुकेश चंद्राकर,दिनेश देशलाहरे हुबलाल चंद्राकर, गोलू चंद्रकार, लक्ष्मी नारायण साहू, देवेन्द्र भारती,खेमू देवांगन तिलक चंद्रकार
सरपंच वामन कुमार साहू ,मोहन लाल साहू,शामिल रहे
इस अवसर पर
विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि* कांग्रेसी जगह-जगह फार्म भरवा कर जनता को ठग रहे हैं कि उनकी सरकार बनी तो महिलाओं को हर महीने 8 हजार और साल में एक लाख देंगे। लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं होने वाला है। श्री चंद्रकार ने कहा कि प्रदेश की जनता ने पहले ही छत्तीसगढ़ की सत्ता भाजपा को सौंप दी है और केंद्र में कांग्रेस के आने की कोई संभावना ही नहीं है। ये सब जानते हुए भी कांग्रेसी जनता को ठगने का नया पैंतरा ले कर आए हैं, जिसका जनता करारा जवाब देगी।…..
आगे विधायक ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि आज 4 महीने हमारी सरकार को हुए हैं। हमारी सरकार ने मोदी की गारंटी के बड़े-बड़े वादे पूरे किये हैं। शपथ लेने के दूसरे ही दिन 18 लाख प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति उन्होंने दी। 12 लाख किसानों को 2 साल का बकाया बोनस दिया। 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीद कर 3100 रूपए क्विंटल धान की कीमत दी। श्री साय ने कहा कि न केवल समर्थन मूल्य के अंतर की राशि एकमुश्त उनकी सरकार ने किसानों के खाते में ट्रान्सफर किये वरन महिला शक्ति के लिए लागू उनकी योजना महतारी वंदन योजना के दूसरे महीने की राशि भी उनके खातों में ट्रान्सफर कर दी है। हर महीने के पहले सप्ताह को किश्त की राशि दे दी जाएगी,
उन्होंने कहा कि श्री रामलला दर्शन योजना की शुरुआत भी हो चुकी है, जिससे कि प्रदेश के रामभक्त अयोध्या में भांचा राम के दर्शन का लाभ पा रहे हैं। 5500 रूपये प्रति मानक बोरा तेंदूपत्ता खरीदने के भी आदेश दे दिए हैं और खरीदी के लिए हमनें 15 दिनों का समय भी तय कर दिया है। चरण पादुका योजना की भी पुनः शुरुआत होगी। साथ ही उन्होंने मोदी की गारंटी में जो बचे वादे हैं उनको भी सांय-सांय पूरा करने की बात कही।
इस अवसर पर
मोहन साहू,खुमानसिह,साहू,सेवक राम साहू, यशवंत लालाराम,भागतुरामपुनितराम,हीरालाल,,खुमान साहू,ऋषि देशमुख हटयारिन,माधोराम, शेलेंद्री साहू गज्जू साहू, जोहन साहू जीवन लाल साहू, गिरधारी साहू,शत्रुहन साहू,दामन प्रदीप, रमेश, बृजलाल, नंदू बलराम, पवन,देशमुख,खिलावन,साहू संतन,यादव,रोहित यादव, राधे लाल साहू, ओम प्रकाश,मनीष निषाद, चैत्र राम,मनी निषाद,राजेश कुमार साहू सुरेन्द्र निर्मल,अनिल साहू,, युवा मोर्चा अध्यक्ष जितेन्द्र साहू, लोचन साहू,शिव प्रसाद साहू,सुदामा सेन,प्रेम साय,साहू, दीनदयाल,ठाकुर,अनुज दास,युगल किशोर ,प्रेम निषाद, सरपंच दिलीप साहू, नवाब खान,कमलेश सिंह राजपूत, गीतू राज, जस लोक साहू, योगेश पटेल,तोरण साहू,दिलीप पटेल,पवन देवांगन, मन्नू देवांगण, नेमीचंद,राकेश साहू,संतोष साहू,अशोक देवांगण खोरबाहरा देवांगन, कौशिलिया नारंग सिटला राजपूत,किरण बंजारे,केवरा बाई व कार्यकर्ता व बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।