रिसाली (ट्रेक सीजी न्यूज़ /सतीश पारख) निगम क्षेत्र के नेवई के गोवर्धन चौक में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमे गांव के महिलाओं को अधिक से अधिक मत देने के लिए प्रेरित किया गया ।
इस कार्यक्रम में मुख्यरूप से श्रीमती रश्मि राजपूत, श्रीमती उपासना साहू और प्रतीक्षा बघेल उपस्थित रही। इस कार्यक्रम में गांव के महिलाओं को बीते 10 वर्षो में मोदी जी के जन हितकारी कार्यों और विभिन्न योजना जो महिलाओं के लिए देश के प्रधानमंत्री जी के द्वारा चलाया जा रहा है उनकी जानकारी महिलाओं तक पहुंचाने का कार्य किया गया।जिसमे मुख्य रूप से उज्जवला गैस योजना ,प्रधानमंत्री आवास योजना और राज्य सरकार की महतारी वंदन योजना के विशेष रूप से उल्लेख किया गया।साथ ही दुर्ग लोकसभा से प्रत्याशी विजय बघेल के लिए भी सभी महिलाओं को उनके पक्ष में मत करने का आग्रह किया गया। सभी महिलाओं ने मोदी जी को कार्यकाल से प्रसन्न होने की बात कह कर विजय बघेल के पक्ष में वोट देने की बात कही और विश्वास दिलाया कि अब की बार 400 पार के नारे को पूरा कर के दिखाएंगी। कार्यक्रम का संचालन ज्ञानी श्रीवास्तव ने किया।इस कार्यक्रम में 50 से अधिक महिलाए उपास्थि थी जिसमे मुख्य रूप से श्रीमती उमेश्वरी देवांगन, संगीता राय ,नीरा श्रीवास्तव ,नीता श्रीवास्तव, माधुरी साहू ,मीनाक्षी साहू, बजांतरीन साहू ,तारा साहू ,उमा साहू, रेवती यादव, गायत्री क्षत्रि ,गोमती तारम ,अरीना राजपूत, रेखा साहू, संजय यादव, विवेक यादव, भगवती देवांगन,परदेशी साहू उपस्थित रहे। कार्यक्रम की जानकारी रानू धनकर के द्वारा दी गई।
Related Posts
Add A Comment