रिसाली (ट्रेक सीजी न्यूज/सतीश पारख) निगम क्षेत्र के मिनीमाता नगर सतनाम चौक नेवई में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया जिसमें दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर , पद्म श्री राधेश्याम बारले , शैलेन्द्र शेंडे मंडल अध्यक्ष रिसाली, राजू जंघेल मंडल महामंत्री , उपेन्द्र रीगरी, अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा , तामेश साहू संयोजक , शेष जांगड़े छाया पार्षद , राहुल राय, जेठू कोसरे, गैंदलाल जंघेल, डोमन चंद्राकर, रेवाराम चौबे, भारती गायकवाड़ और भारी संख्या में जनसमूह उपस्थित थे। उक्त कार्यक्रम में विधायक ललित चंद्राकर ने मोदी सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने रखा और दुर्ग लोकसभा के सांसद प्रत्याशी विजय बघेल के पक्ष में मतदान करने और साथ ही अबकी बार 400 पार के लिए युवा , महिलाओं और बुजुर्गो से अपनी भूमिका निभाने की अपील की।
नेवई में भाजपा की नुक्कड़ सभा/मोदी सरकार तीसरी बार का नारा देकर भाजपा के लिए वोट मांगा
Previous Articleसामान्य प्रेक्षक अग्रवाल ने मतदान सामग्री वितरण का लिया जायजा
Related Posts
Add A Comment