जनपद पंचायत पाटन के ग्राम मर्रा में हुआ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
रंगोली, मेंहदी, चित्रकला, जागरूकता रैली और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिये नागरिकों को किया गया मतदान हेतु प्रेरित
नागरिकों ने मानव श्रृंखला बनाकर दिया मतदान जागरूकता का संदेश
*पाटन *(ट्रेक सीजी न्यूज़ /सतीश पारख)* कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार जिले में लगातार मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत मतदान को बढ़ावा देने जनपद पंचायत ग्राम पाटन के मर्रा में स्वीप मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें संत विनोबा भावे कृषि महाविद्यालय मर्रा के छात्रों द्वारा रंगोली, मेंहदी, चित्रकला और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिये नागरिकों को मतदान हेतु प्रेरित किया गया।
नागरिकों के विशाल समूह के द्वारा मानव श्रृंखला भी बनाई गई। नागरिकों द्वारा विशाल जागरूकता रैली निकाली गई। पाटन का संकल्प महान करेंगे शत्-प्रतिशत मतदान के नारे के साथ उपस्थित अधिकारी कर्मचारी एवं नागरिकों ने मतदान की शपथ ली। कार्यक्रम की विभिन्न प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। रंगोली प्रतियोगिता में चमेली निर्मलकर ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया, वह आराधना महिला क्लस्टर संगठन ग्राम दरबार मोखली की सदस्य भी हैं। इसी प्रकार मेहंदी में तनु, मुस्कान और नूपुर ने पुरस्कार हासिल किया। पेंटिंग में दीक्षा ने और नुक्कड़ नाटक में गीतांजलि और ग्रुप, कुंती और ग्रुप, तथा मर्रा एग्रीकल्चर कॉलेज ग्रुप ने पुरस्कार प्राप्त किया।
कार्यक्रम में सीईओ जनपद पंचायत पाटन श्री मुकेश कोठारी, अतिरिक्त मुख्य कार्य अधि श्वेता यादव, वरिष्ठ करारोपण अधिकारी सी एल भुआर्य, डॉ ऐन. के. तुर्रे,डॉ सुशीला, डॉ ओमवीर रघुवंशी , डॉ प्रशांत,श्री बीरबल नाग,श्री डी. पी. साहू,जनपद पंचायत पाटन के विभिन्न अधिकारी कर्मचारी गण, ग्राम मर्रा के नागरिक एवं अन्य पंचायतों से आए नागरिक उपस्थित थे।