रक्तदान करने से आत्मीक संतुष्टि का सुखद अनुभव होता है -अनिल जंगम
बीजापुर 24 अप्रैल 2024- बीजापुर निवासी युवा पत्रकार श्री अनिल जंगम निःस्वार्थ भाव से लोगों की जिंदगी बचाने में अपना अमूल्य योगदान दे रहे हैं। 2017 से अब तक 10 बार रक्तदान कर जरूरत मंदों को जीवनदान देने का निःस्वार्थ मानव सेवा का कार्य कर रहे हैं। अनिल का कहना है कि बीजापुर अति संवेदनशील क्षेत्र है यहां नक्सली पुलिस मुठभेड़ में घायल जवानों को एमरजेंसी में आसानी से ब्लड मिल सके और बीजापुर में कुपोषण, एनीमिया से अधिकतर महिलाएं, किशोरी बालिकाएं प्रभावित है विशेषकर प्रेग्नेेंसी के दौरान खून की कमी होना आम बात है। इसलिए मेरी छोटी सी पहल से गर्भवती माताओं सहित अन्य जरूरतमंदों को समय पर ब्लड बैंक से ब्लड मिल जाए इसी उद्देश्य को लेकर मै अब तक 10वीं बार अपना ब्लड डोनेशन कर चुका हूं यह कार्य करके मुझे आत्मीक रूप से संतुष्टि और सुखद अनुभव होता है कि मेरा खून किसी का काम आ रहा है और अपने मित्रों, परिचितों को भी ब्लड डोनेशन के लिए प्रेरित करता हूं।
Previous Articleपराजय के भय से बौखलाये है कांग्रेसी नेता -प्रदीप
Related Posts
Add A Comment