राकेश नायक ,ट्रैक सीजी न्यूज, विशेष संवाददाता ,गुजरात
गुजरात राज्य के साबरकांठा जिल्ले के इडरिया गढ़ की सराहना देश-विदेश में होती है। किले के शीर्ष पर मौजूद ऐतिहासिक विरासत और धार्मिक स्थल आज भी अपनी एक अलग पहचान रखते हैं।
माता सीता को रावण की लंका से मुक्त कराने के बाद लंका दहन के बाद हनुमानजी ने लौटते समय इडरिया गढ़ में विश्राम किया था, उत्तर मुखी हनुमानजी यदि कोई भक्त 21 शनिवार या मंगलवार को भरता है तो दादा उसकी मनोकामना पूरी करते हैं 23 अप्रैल को पूरे भारत में श्रीराम भक्त हनुमान जयंती मनाई गई, हनुमानजी जयंती के अवसर पर बड़ी संख्या में भक्त दादा के दर्शन के लिए आते हैं। यहां आने वाले भक्तों के लिए विशेष रूप से प्रसाद की व्यवस्था की जाती है।
इडर तालुका के बडोली, देत्रोली, कुकड़िया, इडर रेलवे स्टेशन जैसे कई स्थानों पर राम भक्तों द्वारा हनुमान जयंती धाम पूर्वक मनाई गई।