दुर्ग से कांग्रेस से राजेंद्र साहू,महासमुंद से कांग्रेस से ताम्रध्वज साहू तेली समाज से प्रत्याशी हैं ,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी तेली समाज से , अब फैसला समाज के हाथ की वो सिर्फ सांसद चाहता है या प्रधानमत्री
दुर्ग (ट्रेक सीजी न्यूज /सतीश पारख) साहू समाज के पदाधिकारी गांव और शहर में बैठकें लेकर अपने समाज के ही प्रत्याशी को वोट देने के लिए प्रेरित कर रहे हैं, चाहे पार्टी कोई भी हो। दुर्ग संसदीय क्षेत्र के पाटन से लेकर भिलाई, दुर्ग, धमधा, अहिवारा, बेमेतरा, साजा, नवागढ़ तक साहू समाज के पदाधिकारी लगातार बैठकें कर रहे है। यह जद्दोजहद सिर्फ दुर्ग लोकसभा में ही नही, अपितु महासमुंद, बिलासपुर संसदीय क्षेत्र में भी चल रहा है। साहू समाज की यह जातीय लामबंदी इस चुनाव में कितना असर डालता है, यह तो परिणाम ही बताएगा। पर इससे यह बात समझी जा सकती है कि छत्तीसगढ़ में भी राजनीतिक दलबंदी के बजाए सामाजिक विभेदीकरण का दौर आरंभ हो चला है। स्वस्थ लोकतंत्र के लिए यह अच्छा संकेत नहीं, किंतु इसका बीजारोपण भी सियासतदानों ने ही किया है।
मालूम हो, मध्य छत्तीसगढ़ में 90 के दशक में कुर्मी समाज का राजनीतिक वर्चस्व उफान पर था। चंदूलाल चंद्राकर, रमेश बैस, भूपेश बघेल, पुरुषोत्तम कौशिक, प्यारेलाल बेलचंदन, बृजलाल वर्मा, वासुदेव चंद्राकर जैसे कुर्मी नेताओं की अगुवाई में पिछड़ी जाति और दलित वर्ग के लोग राजनीति की मुख्य धारा से जुड़े। उसके पहले तक सत्ता सूत्र सवर्णों के हाथ में ही था। खूबचंद बघेल समेत कई नेताओं ने छत्तीसगढ़वाद की अलख जगाई। लोकल लोग एकजुट हुए। कुछ अंतराल में यह संघर्ष अगड़ा पिछड़ा पर आ गई। कालखंड के इस हिस्से तक कुर्मी समाज के नेता ही अगुवाई करते रहे। सवर्ण समाज के नेताओ को समझ आ गया कि लोकतंत्र में अपने वोटो की कीमत अब आम और गरीब आदमी भी समझने लगा है, और सत्ता में भागीदारी भी चाहता है। तब सवर्ण नेताओं ने डिवाइड एंड रूल की अंग्रेजी पॉलिसी अपनाई। कुर्मी समाज के सामने साहू समाज को ला खड़ा किया। करीब तीन दशक तक यह प्रयोग बदस्तूर चलता रहा। लेकिन तब तक नवजागरण ने प्रवाहमान जल से शिवनाथ नदी के पानी का रंग बदल चुका था। साहू समाज अब उस स्थिति में आ गया था कि सवर्णों को हाशिए में ढकेल दिया।
तेली समाज छत्तीसगढ़ का विशाल जनसमुदाय है। पिछले चार दशक में इस समाज ने चहुमुंखी विकास किया है। इस समाज की नई पीढ़ी पढ़ लिख कर बड़े बड़े जगहों पर गई है। अपने वोटो के हिसाब से सत्ता में उल्लेखनीय भागीदारी हासिल किया है।
बहरहाल, साहू समाज आज 2024 के चुनाव में भी सामाजिक अस्तित्व को धार देना चाहता है। अलबत्ता, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं को तेली समाज का बताते हैं।
अब तेली समाज के लोगो को तय करना है कि उन्हे तेली समाज का सांसद चाहिए या प्रधानमंत्री? क्योंकि कांग्रेस ने दुर्ग और महासमुंद लोकसभा से तथा भाजपा ने बिलासपुर से तेली समाज से प्रत्याशी उतारा है।अब खासकर दुर्ग लोकसभा ओर महासमुंद लोकसभा से तेली समाज को यह तय करना होगा की अपने समाज से वो सिर्फ सांसद चाहता है या प्रधानमत्री ,यदि समाज सांसद से संतुष्ट होता है तो समाज के प्रत्याशियों के पाले में वोट करेगा और यदि समाज देश के उच्च शिखर पर समाज का नेतृत्व चाहता है तो प्रधानमत्री के रूप में तेली समाज से प्रधानमत्री बनाने की सोच रखकर भाजपा के प्रत्याशियों को वोट करेगा चाहे वो किसी भी जाति संप्रदाय का हो। अब गेंद समाज के मतदाताओं के पाले में है की वो क्या चाहता है और सांसद या प्रधानमंत्री किस पद से संतुष्ट होता है ।