राकेश नायक ,ट्रैक सीजी न्यूज, विशेष संवाददाता ,गुजरात
गुजरात के साबरकांठा जिल्ले के इडर में 35 परगना ईडर भांभी समाज (ईडर-वडाली तालुका) 21 अप्रेल को समाज का पहला सामूहिक विवाह महोत्सव आयोजित करने जा रहा है जिसमें भाम्भी समाज 35 परगना सहित आसपास के परगने से दुल्हनों सहित 24 नए जोड़ों का विवाह करेगा, दानदाताओं द्वारा 44 घरेलू सामान उपहार एवं विवाह का पंजीयन कर सरकार की कुँवर बैनी ममेरा योजना का लाभ दिया जायेगा तथा प्रत्येक नवविवाहित जोड़े को सामूहिक विवाह समिति द्वारा एक बिस्तर एवं एक तिजोरी दी जायेगी। 21 अप्रेल को सामूहिक विवाह उत्सव आयोजित होगा जिस दिन भगीरथ कार्य पूर्ण होगा। दान देने वाले सभी दानदाताओं का सम्मान किया जाएगा। सामूहिक विवाह उत्सव के वक्त पर हजारों की संख्या में समाज के लोग उमटेंगे जिनके लिए खानेकी, मिनरल वॉटर,108, इमरजांसी सर्विस डॉक्टरों की टीम की व्यवस्था की गई है सामूहिक विवाह उत्सव समिति द्वारा द्वारा निमंत्रण पत्र भेजा गया है।