दुर्ग (ट्रेक सीजी न्यूज/सतीश पारख) श्री सत्तीचौरा माँ दुर्गा मंदिर, गंजपारा दुर्ग का 14 वां वार्षिकोत्सव एवं चैत्र नवरात्र पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है, जिसमें आज आठवें दिवस माता जी को 56 भोग लगाकर 108 पूजा थाल से महाआरती की गई.
शहर के प्रसिद्ध श्री सत्तीचौरा माँ दुर्गा मंदिर, गंजपारा, दुर्ग की स्थापना 2010 में की गई थी जिसका 14 वर्ष पूर्ण हों चुका है, मन्दिर 14 वे वार्षिक उत्सव के अवसर पर चैत्र नवरात्र पर्व में बहुत से धार्मिक आयोजन आयोजित किये गए है,
कुलेश्वर साहू निर्मल शर्मा ने बताया कि आज चैत्र नवरात्र की अष्टमी एवं वार्षिकोत्सव के आठवें दिवस माता जी को दोपहर 12 बजे 56 प्रकार के भोग का प्रसाद जिसमें विभिन्न प्रकार के मिष्ठान, नमकीन, फल, पंचमेवा, पूड़ी, हलवा, मालपुआ, खीर, का भोग विशेष था, चैत्र नवरात्र अष्टमी के अवसर पर सँध्या 7 बजे माता जी की 108 दीपो एवं 108 पूजा थाल से माता जी की महाआरती, एवं विशेष श्रृंगार किया गया, रात्रि 8 बजे हवन पूजन पूर्णहुति प्रारंभ की गई जोकि देर रात्रि तक चलती रही..
वार्षिकोत्सव एवं चैत्र नवरात्र पर दिनाँक 16 अप्रैल अष्टमी को सँध्या 7 बजे माता जी को 56 भोग प्रसादी का भोग लगाया जावेगा एवं 56 भोग की आकर्षित झांकी सजाई जावेगी रात्रि 8 बजे से हवन, पूजन, पूर्णाहुति, आरती एवं प्रसाद वितरण
दिनाँक 17 अप्रैल रामनवमी को प्रातः 7 बजे ज्योति कलश विसर्जन एवं 12 बजे श्री रामनवमी पर्व बनाया जावेगा, जिसमें राम जी का अभिषेक, आरती एवं प्रसाद वितरण का आयोजन होगा..
दिनाँक 9 अप्रैल से 17 अप्रैल तक प्रतिदिन प्रातः 9 बजे माता जी का महाअभिषेक एवं दोपहर 12 बजे कन्या पूजन, कन्याभोज का आयोजन रखा गया है..
वार्षिक उत्सव पर इस वर्ष आकर्षित लाइट, टेंट एवं फूल से साज सज्जा कराई जा रही है, इस वर्ष लाइट साज -सज्जा जय दुर्गा लाइट डेकोरेशन, दुर्ग, साउंड सेवा संजय लाइट डेकोरेशन, दुर्ग, टेंट का कार्य चक्रधारी टेंट हाउस, दुर्ग द्वारा कराया जा रहा है, इसके साथ साथ फूल की आकर्षित साज-सज्जा कलकत्ता के मशहूर कलाकरों द्वारा की गयी है,
प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी चैत्र नवरात्र पर्व में पूरे 9 दिवस दोपहर 12 बजे लगभग 81 कन्यामाताओं का कन्यापूजन एवं कन्याभोज का आयोजन हो रहा है, प्रातः 9 बजे अलग अलग परिवार एवं धर्मप्रेमियों द्वारा माता जी का अभिषेक किया जाता है जो आचार्य पंडित विक्रांत दुबे एवं आचार्य पण्डित आकाश दुबे द्वारा कराया जाता है, इस वर्ष चैत्र नवरात्र पर्व में सुमन नरेंद्र शर्मा मुख्य यजमान है, मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित सुनील पांडेय जी के सानिध्य में मन्दिर में सभी पूजन कार्य हो रहे है..
आज के आयोजन में योगेन्द्र शर्मा बंटी अशोक राठी, महेश टावरी दीपक चावड़ा मनोज भूतड़ा राजेश शर्मा सुरेश गुप्ता बसन्त शर्मा, सरिता शर्मा अनिता अग्रवाल सरोज जोशी प्रभा शर्मा संगीता शर्मा नीलू पण्डा चंचल शर्मा अर्चला शर्मा प्रेमलता शर्मा अनिता शर्मा मनोरमा शर्मा अनिता शर्मा अजय शर्मा नरेंद्र गुप्ता रमेश बावनक कुलेश्वर साहू मनोज गुप्ता विजय गुप्ता ललित शर्मा मनोज श्रीवास्तव राहुल शर्मा ईशान शर्मा आशीष मेश्राम ऋषि गुप्ता सुजल शर्मा महेश गुप्ता प्रशांत कश्यप एवं अन्य बैठक में उपस्थित थे,
Previous Articleनामांकन के तीसरेे दिवस 5 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र किया जमा
Next Article शहडोल संसदीय क्षेत्र के विधानसभाओं के लिए
Related Posts
Add A Comment