दस दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट बम्हनी के फाइनल मैच में शामिल हुई नपाध्यक्ष राशि
महासमुंद ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर/मंगलवार को नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग बतौर मुख्यातिथि ग्राम बम्हनी में आयोजित बम्हनी प्रिमियर लिंग 2024 के फाइनल मैच में शामिल हुई। फाइनल मैच बम्हनी और ग्राम कौवाझर टीम के बीच खेला गया। बम्हनी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विपक्षी टीम
कौवाझर को 86 रन लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी विपक्षी कौवाझर की टीम 55 रन ही बना पाई और बम्हनी की टीम विजयी रही। मुख्यातिथि की आसंदी से खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए नपाध्यक्ष श्रीमती महिलांग ने कहा कि खेल में हार और जीत दोनों खेल के अहम पहलू है। एक टीम को जहां जीत मिलती है तो वहीं दूसरी टीम को हार का सामना करना पड़ता है। हार से टीम और खिलाड़ियों को कभी भी निराश नहीं होना चाहिए। बल्कि हार से सीख लेकर खेल के दौरान हुई गलतियों को अगली बार के खेल में सुधार करना चाहिए ताकि अगली बार वे जीत सके। उन्होंने विजयी टीम के खिलाड़ियों को बधाई दी। इससे पूर्व बम्हनी टीम के कप्तान भगवती सोनवानी, उपकप्तान पोखन सोनवानी ने उनका स्वागत किया। फाइनल मैच को देखने के लिए बम्हनी के अलावा आसपास के गांव के युवा और ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे जिन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। फाइनल मैच में प्रमुख रूप से कामता सोनी, लक्ष्मण रात्रे, गैंदराम, गोकुल, जितेन्द्र, बालाराम, जीवराखन, मोहन, लल्लू, राजू मौजूद रहे। श्रीमती महिलांग ने विजयी टीम को प्रथम पुरस्कार के रूप में 10001, जनपद सदस्य प्रतिनिधि अश्विनी सचिन गायकवाड़ ने उपविजेता टीम को द्वितीय पुरस्कार के रूप में 5001 रुपए और तृतीय पुरस्कार 3001 लल्लू पाल ने दिया।
फोटो