छत्तीसगढ़ गंगा प्रसाद मल्होत्रा,ट्रैक सी जी न्यूज़ जांजगीर चाम्पा छत्तीसगढ़
विश्व रत्न ,संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह बड़े हर्षोल्लास से कोटमी सोनार में मनाया गया—————– डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह कोटमी सोनार आयोजक टीम सतनाम शिक्षा नवसृजन समिति के तत्वावधान में कोटमी सोनार में हर्षोल्लास से मनाया गया ।
मुख्य अतिथि प्रोफेसर व प्रखर वक्ता प्यारे लाल आदिले प्राचार्य ,विशिष्ट अतिथि डॉ मनहरण अनंत सहायक अध्यापक , बी,पी,मिलन बहुजन विचारक एवं इंजीनियर आनंद प्रकाश मिरी, एड एवन कुमार भारद्वाज, ब्यख्याता अश्विनी कांत, पूर्व प्राचार्य खोलबहरा धैर्य अतिथियों की गरिमा मय उपस्थित में कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की फोटोज पर डीप प्रज्वलित कर, केक काटकर विधिविधान से पूजा अर्चना नमन करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत हुई। डॉ अम्बेडकर जयंती समारोह में प्रखर वक्ता डॉ प्यारेलाल आदिले ने बताया कि भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर एक जाने माने वकील भी थे. उन्होंने न केवल अपने मुवक्किलों के लिए वकालत की बल्कि समानता, स्वतंत्रता और बंधुत्व के लोकतांत्रिक मूल्यों की भी वकालत की. इसलिए, उनकी गिनती आज भी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ वकीलों में होती है.
जिन्होंने बाबा साहब जी की विचारों को सार गर्भित,व उनके योगदान पर प्रकाश डाला,जो बहुत ही प्रेरणा दायी रहा।डॉ मनहरण अनत बताया कि बअम्बेडकर ने महिलाओं के आर्थिक और सामाजिक अधिकारों की वकालत की और सिविल सेवा रोजगार, अनुसूचित जातियों और जनजातियों और अन्य पिछड़े वर्ग के लिए स्कूलों और विश्वविद्यालयों में सकारात्मक कार्रवाई के समान एक प्रणाली के लिए किये गए कार्यों पर समाज को चिंतन मनन करने के लिए विचार ब्यक्त किया। बहुजन विचारक बी पी मिलन ने बताया कि डा अम्बेडकर द्वारा किए गए सामाजिक संघर्ष का उद्देश्य उपेक्षित वर्ग पर होने वाले अत्याचारों को खत्म करना था परन्तु बाबा साहब चाहते थे कि समाज के सभी वर्गो का सभी क्षेत्रों में समान स्थान होना चाहिए और सभी वर्ग के लोगों को जीवन में उपर उठने के समान अवसर दिए जाए। इंजीनियर आनंद प्रकाश मिरी ने सामाजिक जीवन शिक्षा के महत्व पर विचार ब्यक्त किया। खोलबहरा धैर्य बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जीवनी पर विचार ब्यक्त किया ।ब्यख्याता अश्विनी कांत ने युवा वर्ग को अपने सफल कैरियर के लिए पढ़ाई के साथ साथ संस्कार वान होने के लिए प्रेरित किया।कार्यक्रम का सफल संचालन वीरेंद्र कुमार बंजारे अध्यक्ष सतनाम शिक्षा नवसृजन समिति ने किया ।समाज के बच्चों ने गीत, कविता, डांस के द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की विचारधारा को ब्यक्त किया। एडवोकेट एवन कुमार भारद्वाज ने आये हुए अतिथियों का आभार प्रकट किया। सभी अतिथि वक्ता को समिति के तरफ से डॉक्टर भीमराव अंबेडकर सम्मान एवं कार्यक्रम में विशेष रूप से महिला स्व सहायता समूह कोटमी सोनार,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका को मिनी माता नारी शक्ति सम्मान से सम्मानित किया,गया।
सतनाम शिक्षा नवसृजन समिति की स्थापना दिवस पर इनके अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार बंजारे भीमराव अम्बेडकर सेवा रत्न अवार्ड सहारा पब्लिक ट्रस्ट फाउंडेशन द्वारा सम्मान से सम्मानित किया गया
सतनाम शिक्षा नव सृजन समिति के संरक्षक आनंद प्रकाश मिरी , भूपेंद्र मल्होत्रा ,दिलविजय राय ,सन्त कुमार बाजपेयी ,राजेश मल्होत्रा, गंगा मल्होत्रा, किरन बघेल,त्रिलोकी टंडन, डॉ ललित लहरें, प्रफुल्ल पाटले, दीपेश मण्डलोई, सतीश रॉयल कोरकमेटी, समाज के युवाओं
साथ ही समाज के गणमान्य लोग डॉ,ओ,पी, कुर्रे ,कन्हैया बंजारे, रेवा माथुर ,चंद्रभान रात्रे, राका सोनवानी,श्रवण रात्रे,गोल्डी डहरिया,मनोज भार्गव, प्रदीप रॉयल,जितेंद्र बंजारे,राहुल मल्होत्रा,,
व सतनामी समाज के महिलाओं ,बच्चों, गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थित में संपन्न हुआ।
,,नारी शक्ति को नमन आप सभी का विशेष योगदान रहा। साथ ही समाज के सभी लोगों का प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सहयोग मिला।आप सभी का प्रणाम। सभी अतिथियों को भी बहुत बहुत धन्यवाद सामाजिक चिंतन विश्लेषण कर समाज को प्रेरित किया गया।