महासमुंद। ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर/पूर्व संसदीय सचिव और महासमुंद संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी रूपकुमारी चौधरी ने रविवार को जारी भाजपा के संकल्प पत्र को विकसित भारत का संकल्प पत्र बताते हुए कहा कि यह मोदी की गारंटी है, 2047 के विकसित भारत का संकल्प पत्र है, छोटे व्यवसायियों के उत्थान की गारंटी है, आधारभूत संरचना के विस्तार का संकल्प पत्र है, नारी सशक्तीकरण और नारी वंदन का शपथपत्र है, जबकि कांग्रेस का घोषणा पत्र तुष्टीकरण की राजनीति का आईना है। श्रीमती चौधरी ने कहा कि यह घोषणा पत्र भारतीय लोकतंत्र के प्रति भरोसे का, विश्वास बहाली का, भारत के भविष्य का एक सुनहरा रोडमैप है।पूर्व संसदीय सचिव और भाजपा प्रत्याशी श्रीमती चौधरी ने कहा कि यह घोषणा पत्र आजादी के 75 वर्ष के बाद का आधुनिक भारत के भविष्य का निर्माण करने वाला घोषणा पत्र है। यह युवा भारत की युवा आकांक्षाओं का प्रतिविंब है। 70 वर्ष से ऊपर के बुजुर्ग चाहे वे किसी भी आय वर्ग से हों, उन्हें भी आयुष्मान योजना का लाभ मिलेगा। करोड़ों परिवारों का बिजली बिल ज़ीरो करने और उन्हें बिजली से कमाई करने की योजना पर काम होगा। श्रीमती चौधरी ने कहा कि मुद्रा योजना की सीमा 10 लाख से बढ़ा कर 20 लाख करेंगे। युवाओं को अपनी रुचि का काम करने के लिए अधिक पैसे मिलेंगे। हम रेहड़ी-ठेले वालों को डिग्निटी देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। पहले ही हमने स्व निधि योजना से इसे जोड़ा है, इसे अब कस्बों-गाँवों तक लेकर जायेंगे। श्रीमती चौधरी ने कहा कि भाजपा नारी समर्थित और समर्पित है। दस करोड़ महिलाएँ स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी हैं। उन्हें हम आईटी, शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यटन आदि के लिए ट्रेनिंग देंगे। किसानों के लिए सबसे अधिक काम प्रधानमंत्री श्री मोदी के शासन में हुआ है। मोदी की गारंटी पर हमने मात्र सौ दिनों में धान, बोनस समेत सभी वादों को पूरा किया। अब किसान क्रेडिट कार्ड के दायरे में पशुपालक को भी जोड़ा है। हमारे कोदो कुटकी जैसे अनाज अब सुपर फ़ूड बन कर विश्व में छाएंगे। दलहन और तिलहन में आत्मनिर्भरता के लिए कार्य करेंगे। किसान समृद्धि केंद्रों का विस्तार किया जायेगा।
भाजपा प्रत्याशी व पूर्व संसदीय सचिव श्रीमती चौधरी ने कहा कि कुल मिलाकर भाजपा का घोषणापत्र पिछले 10 वर्ष के काम और अगले 25 वर्ष का विजन है। भाजपा के पास इस विजन को पूरा करने की इच्छा शक्ति नेतृत्व, नीति और नीयत है।
फोटो