सरायपाली ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर/शासकीय उच्च प्राथमिक शाला बलौदा के आठवीं के विद्यार्थियों को विदाई दिया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर किया गया। तत्पश्चात कक्षा छठवीं एवम् सातवीं के विद्यार्थियों द्वारा कक्षा आठवीं के बच्चों को अपनी 3 वर्ष की खट्टी- मीठी अनुभवों को बताने का अनुरोध किया गया। जिसमें कु. कविता सेठ द्वारा बहुत ही सुंदर आप बीती बताया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत NMMS परीक्षा में चयनित सत्र 2023 – 24 के कु. सीमा एवं शिवम को उपहार भेंट किया गया। कक्षा आठवीं के छात्र छात्रों को शाला परिवार द्वारा उपहार भेंट किया गया। कक्षा आठवीं के बच्चों द्वारा भी विद्यालय को प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया। विद्यालय के शिक्षकों द्वारा विदाई भाषण में बच्चों के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना करते हुए आगे बढ़ने व विद्यालय, परिवार, शिक्षकों एवं माता-पिता का नाम रोशन करने आशीर्वाद दिया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री पी. प्रधान और श्री ए. के. खूंटे सर द्वारा किया गया।इस अवसर पर संकुल केंद्र बलौदा के समन्वयक श्री एच. गार्डिया, शिक्षक श्री एफ.सी.चौधरी, श्री एस. विशाल , श्रीमती विलास बाघ, श्री एच. प्रधान, श्री टी.एम.नायक, श्री एस. सोना एवं पालक गण उपस्थित थे। आभार प्रदर्शन संस्था के प्रधान पाठक श्री आर.एल.मांझी सर द्वारा किया गया। कार्यक्रम का समापन नेवता भोज के साथ किया गया।
फोटो