ट्रैक सीजी न्यूज़ (मुंगेली)
पथरिया – एसडीएम बी. आर. ठाकुर ने ग्राम पंचायत अमलडीहा के मतदान केंद्र में गांव के सभी नागरिकों एवं बीएलओ तथा अधिकारी कर्मचारी के साथ सभी वार्डों में रैली निकालकर स्कूल प्रांगण में गोला बनाकर सभी एक साथ 7 मई को होने वाले मतदान के लिए सभी 18 साल से ऊपर युवा एवं महिलाओं पुरुषों तथा बुजुर्गों को शपथ दिलाई! पथरिया जनपद सीईओ प्रदीप प्रधान ने भी ग्राम के नागरिकों से अधिक से अधिक मतदान कराने को निवेदन किया। शुक्रवार के दिन शाम 4:00 बजे ग्राम के सभी मोहल्ले में जाकर मतदान के लिए प्रेरित किया जिसमें गांव के सभी लोग उपस्थित रहे। इस दौरान मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्राम के सरपंच प्रतिनिधि राजू यादव, उप सरपंच प्रतिनिधि कामेश बघेल,सचिव व समिति के अध्यक्ष नागेंद्र कुमार सिंगरौल,पटवारी मानू साहू,रोजगार सहायक शिवचरण ध्रुव,पंच ,बी.एल.ओ. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता स्वाती बघेल,शशि,रवीना मोहले, सहायिका उत्तरा अनंत,अनिता अनंत, मितानिन पुष्पा मानिकपुरी,ओमकला पाटले,सक्रिय महिला बंदनी बंजारे,चांद पाटले,सविता यादव, ब्लॉक अधिकारी कर्मचारी तथा सभी ग्रामवासियों का योगदान रहा!
पलायन वाले को भी वीडियो कॉल के जरिए कर रहे हैं जागरूक……
एसडीएम ने कहा जिला अधिकारी के निर्देशानुसार सभी अलग-अलग विभागों को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत गांव के नागरिकों को शपथ दिलाई जा रही है इस दौरान आज ग्राम अमलडीहा में भी सत प्रतिशत मतदान करने को प्रेरित किया जा रहा है क्योंकि पिछले बार बहुत ही काम मतदान हुआ था उसकी अपेक्षा में इस बार ज्यादा से ज्यादा होने की उम्मीद है बाहर गए पलायन वाले लोगों को भी फोन एवं वीडियो कॉल के जरीए जागरूक किया जा रहे हैं आगे उन्होंने कहां की पिछले चुनाव की अपेक्षा इस बार चुनाव की मे ज्यादा से ज्यादा मतदान करने को लोगों को किया अपील…….।