खट्टी परिक्षेत्र में मनाया गया नकुल देव ढीढी की जयंती
महासमुंद ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर/प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज खट्टी परिक्षेत्र द्वारा 12 अप्रैल को गुरु घासीदास जयंती के शुरुआत करने वाले दादा नकुल देव ढीढी जी की जयंती खट्टी मे दिनेश बंजारे प्रदेशाध्यक्ष युथ,विजय बंजारे जिलाध्यक्ष,रेखराज बघेल जिला सचिव, तुलस घृतलहरे ब्लाक उपाध्यक्ष, कृष्ण कुमार नारंग खट्टी अठगंवा अध्यक्ष,मानिक टंडन अठगंवा उपाध्यक्ष,खोमन मारकंडेय कोषाध्यक्ष, सचिव देव कुमार जोशी व अठगंवा परिक्षेत्र के सरंक्षक सोना लाल घृतलहरे के आत्थिय में मनाया गया।
खोमन मारकंडेय ने गुरु घासीदास बाबा जी आरती व दादा जी के स्मरण गीत से शुरुआत किया। दिनेश बंजारे ने दादा जी के जीवन संघर्षों को हर सामाजिक गांव में जयंती के जरिए बच्चों को बताने की अपील करते हुए पृथक छत्तीसगढ़ के स्वप्नद्रष्टा व स्वतंत्रता सेनानी बताया।जिस पर जिलाध्यक्ष विजय बंजारे ने प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के बैनर में हर अठगंवा परिक्षेत्र में दादा जी के जयंती इस साल मनाये जाने व अब अगले साल से हर सामाजिक गांव में मनाने की पहल करने की बात कहा। रेखराज बघेल ने नकुल देव के सामाजिक आंदोलन को गुरु घासीदास बाबा जी और संविधान निर्माता बाबा साहब अम्बेडकर के सामाजिक सुधार को आगे बढ़ाते हुए समाज में जागृत करने की बात कहा। वर्तमान में कुछ लोग नकुल दादा के सिद्धांत के खिलाफ जाकर समाज की भीड़ को गलत दिशा में ले जानें की कोशिश कर रहे हैं। समाज में ऐसे लोगों से सावधान रहने की अपील किया। कृष्ण कुमार नारंग ने समाज से जुड़कर रहने के अपने दोनों बेटियों को एमबीबीएस की पढ़ाई कराने की बात कहते हुए समाज से जुड़कर रहने की अपील किया। मानिक टंडन ने गुरु घासीदास जयंती को बगैर नाच गम्मत के सादगी रुप से मनाने की अपील किया। सोना लाल घृतलहरे ने प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के कार्यों को प्रशंसा किया।
मंच संचालन तुलस घृतलहरे ने किया तथा आभार प्रदर्शन देवकुमार जोशी ने किया । चिंता राम मिरी भंडारी,चेतन रात्रे,महेतर लाल जोशी,नेमलाल मिरी, गैंदालाल जोशी,महेश जोशी, खेदुराम चतुर्वेदी,श्री मती मीना जोशी,गीतेश्वरी,दुलेश, पुजा रात्रे, पिंकी घृतलहरे, श्याम बाई,रुपबाई घृतलहरे,सुहेला मांडले अमलीडीह व खट्टी सतनामी समाज के महिला पुरूष व बच्चे उपस्थित रहे।
फोटो