गौरव चंद्राकर महासमुंद
महासमुन्द पुलिस के द्वारा आर्म्स एक्ट पर लगातार कार्यवाही जारी।
महासमुन्द ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर*छत्तीसगढ में लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुये व छत्तीसगढ में आदर्श आचार संहिता लगते ही पुलिस अधीक्षक महासमुन्द, महोदय के द्वारा थाना/चौकी प्रभारियों को समस्त प्रकार के हथियार चाकू-छुरी लहराने वाले, साथ लेकर घुमले वालों उपर प्रभावी कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया था जिसके तहत् समस्त थाना/चौकी प्रभारीयों व सायबर सेल महासमुन्द की टीम द्वारा अपने क्षेत्र मे लगातार गस्त पेट्रोलिंग कर मुखबिरो को सजग कर समस्त प्रकार के हथियार चाकू-छुरी लहराने वाले, साथ लेकर घुमले वालों पर कार्यवाही लगातार की जा रही है।
दिनांक 11/04/2024 को जरिये मुखबिर से सुचना मिला कि झलप रोड कृष्ण कुंज के सामने बागबाहरा में दो व्यक्ति अपने अपने हाथों में तेज धारदार चाकू लेकर हवा में लहरा रहे है तथा आने जाने वाले लोगो को डरा धमका रहे है जिसे मौका स्थल पहूंचकर पुलिस की टीम के द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया जिनसे नाम पता पुछने पर एक व्यक्ति अपना नाम 01. प्रभात तिवारी पिता सुभाष तिवारी उम्र 20 वर्ष साकिन वार्ड नं 01 भानपुर तथा 02. अंशु पाण्डे पिता प्रमोद कुमार पाण्डे उम्र 18 वर्ष 03 माह साकिन वार्ड नं 01 भानपुर का रहने वाले बताये जिनके कब्जे दो नग धारदार चाकू को जप्त किया गया आरोपियो के विरुद्ध थाना बागबाहरा में अपराध धारा 25 ,27 आर्म्स एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया
सम्पूर्ण कार्यवाही महासमुन्द पुलिस के द्वारा की गई।