भिलाई (ट्रेक सीजी न्यूज़/सतीश पारख) अनुदानित शासकीय महाविद्यालय के पेंशनभोगी प्राध्यापकों के संघ के एक प्रतिनिधि मंडल ने प्रदेश के शिक्षा मंत्री माननीय श्री बृजमोहन अग्रवाल से भेंट की। प्रतिनिधी मंडल ने माननीय मंत्री जी को पूर्व में सौंपे गए ज्ञापन के संदर्भ में पेंशन व ग्रेच्युटी की विसंगतियों को यथाशीघ्र दूर करने का आग्रह किया ।
प्रतिनिधी मंडल ने मंत्री जी को यह भी अवगत कराया कि सेवानिवृत्त प्राध्यापक डॉ सी के तिवारी तथा डॉ आर के उपाध्यक्ष द्वारा मान. उच्च न्यायालय में दायर मानहानि प्रकरण शासन द्वारा उनके सातवें वेतनमान में पेंशन व ग्रेच्युटी के भुगतान की स्वीकृति संबंधी आदेश प्रस्तुत किया गया है किंतु इस आदेश में यह भी लिखा गया है कि शासन द्वारा उच्चतम न्यायालय में एसएलपी प्रस्तुत करने पर इसके निर्णय के अधीन यह स्वीकृति आदेश रहेगा । प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री जी से आग्रह किया कि वे सुनिश्चित करने की कृपा करें कि शासन उच्चतम न्यायालय में एसएलपी दायर न करें ।
माननीय मंत्री जी ने आश्वस्त किया की शासन एसएलपी दायर नहीं करेगा और अनुदानित महाविद्यालयों के सेवानिवृत प्राध्यापकों को छठवें/सातवें वेतनमान में पेंशन व ग्रेच्युटी दिए जाने संबंधी कार्यवाही करेगा।
प्रतिनिधि मंडल में संघ के अध्यक्ष डॉ हरिनारायण दुबे तथा महासचिव डॉ डी एन शर्मा एवं डॉ विभा सिंह, प्रो वाय पी पटेल व डा राकेश तिवारी शामिल रहे।
Previous Articleछत्तीसगढ़ कॉम्बेट (कुश्ती) के खिलाड़ियों ने जीते 09 मैडल
Related Posts
Add A Comment