कलेक्टर ने पुष्पराजगढ़ क्षेत्र के विभिन्न मतदान केन्द्रो का भ्रमण कर लिया जायजा
अनूपपुर 8 अप्रैल 2024/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष वशिष्ठ ने आज लोकसभा निर्वाचन 2024 के मतदान को दृष्टिगत रखते हुए जिले के पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र गोगा, धीरूटोला, गिरारी खुर्द एवं बम्हनी, कोहका का निरीक्षण किया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष वशिष्ठ में ने कहा कि मतदान केंद्र पर सभी मूलभूत सुविधाएं जैसे- प्रकाश , पेयजल, शौचालय, रैंप आदि की व्यवस्थाओ मे कोई कमी नहीं रहना चाहिए । उन्होंने कहा कि दिव्यांग मतदाता मतदान करेंगे, उनके लिए व्हीलचेयर एवं वॉलिंटियर्स की व्यवस्था की जावे।
कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि चुनाव का पर्व देश का पर्व होता है। मतदान निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं पूरी पारदर्शिता के साथ होना चाहिए। मतदान केंद्र मे ग्रीष्म ऋतु को ध्यान में रखते हुए व्यवस्थाएं करें, ताकि मतदान में व्यवधान न हो, मतदान दिवस के पूर्व समुचित व्यवस्थाओं के लिए हर छोटी-छोटी बातों को देखे और समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें।
कलेक्टर ने मतदान प्रक्रिया प्रारंभ होते ही परिसर के अंदर और बाहर भीड़ को एकत्रित नहीं होने दें और शांतिपूर्ण मतदान में व्यवधान डालने वाले लोगो पर कड़ी कार्यवाही करें। किसी भी स्थिति में कानून व्यवस्था बिगड़नी नहीं चाहिए। निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा, एसडीएम पुष्पराजगढ़ श्री सुधाकर बघेल तहसीलदार पुष्पराजगढ़ श्री अनुपम पाण्डेय जनपद पुष्पराजगढ़ के सीईओ सहित संबंधित अन्य अधिकारी- कर्मचारी उपस्थित थे।