न सीमांकन हुआ और न ही अवैध निर्माण पर लगी रोक
सक्ती/ट्रैक सीजी/अवधेश टंडन। इन दिनों राजस्व विभाग काफी सुर्खियों में है।चाहे वो पटवारियों द्वारा पैसों की लेन देन की बात हो या अन्य कार्य हो बावजूद इसके जिम्मेदार अधिकारी खामोश बैठे हैं। ऐसे में राजस्व विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल खड़े होना लाजमी है।
दरअसल जैजैपुर तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत नन्देली का एक किसान दो साल से सीमांकन के लिए तहसील कार्यालय का चक्कर काट रहा है लेकिन उसके सीमांकन के आवेदन पर कोई कार्यवाही नही हो रही है। इसी बीच नन्देली के ही सुद्धू सतनामी पिता भुरथु सतनामी ने उसके जमीन पर अवैध कब्जा कर मकान बना रहा है। शिकायत कर्ता अमृत यादव नन्देली निवासी ने बताया कि मेरे जमीन खसरा नम्बर 190/1कुल रकबा 13 डिसमिल में गांव के ही सुद्धू सतनामी पिता भुरथु सतनामी ने बलपूर्वक मेरे हक की जमीन पर कब्जा कर मकान बना रहा है।तत्कालीन तहसीलदार जैजैपुर ने इस पर स्थगन आदेश भी जारी किया था लेकिन निर्माण कार्य पर रोक नही लग पाया है और निर्माण कार्य निरंतर जारी है। उन्होंने आगे बताया कि मेरे जमीन पर हो रहे निर्माण कार्य पर तत्काल रोक लगे और मेरे उक्त भूमि का सीमांकन जल्द ही पूरी होनी चाहिये। इस पूरे मामले की शिकायत मैंने कलेक्टर महोदय से की है।