शशी रंजन सिंह
सूरजपुर (ट्रैक सी.जी. जिला ब्यूरो चीफ) :– खाद्य सुरक्षा विभाग ने विश्रामपुर के सभी होटलों पर दूध व उनसे बने खाद्य पदार्थो की जांच की। इस दौरान अफसरों ने मिल्क एनालाइजर से दूध की गुणवत्ता की जांच की। इसमें मुनु होटल से 42 प्रतिशत, जलतरंग में 6 प्रतिशत और संदीप होटल से 34 प्रतिशत पानी दूध में पाया गया। साथ में रोड में चलने वाले दूधवालों की भी जांच की गई। इसमें दूधवाला विनोद यादव के दूध में 46 प्रतिशत पानी पाया गया। साथ ही एकांत स्वीट्स सतपता का निरीक्षण किया गया। इस दौरान जितने भी दुकानों व होटलों के दूध में पानी पाया गया, उन्हें नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।