गौरव चंद्राकर महासमुंद
बसना ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर/भारत सरकार योजना अंतर्गत प्रधानमंत्री पोषण शक्ति आहार के तहत शासकीय प्राथमिक शाला-करनापाली में विकाश दीवान का जवाहर नवोदय विद्यालय में चयन होने पर दीवान परिवार द्वारा शाला परिवार को आज दिनांक 06 अप्रेल 2024 को पूर्ण रूप से खीर पुड़ी,केला,बुंदी आदि न्योता भोजन में दिया गया।
विद्यालय प्रमुख गिरधारी साहू जी बताया कि यह कार्यक्रम हमारे विद्यालय के लिए बहुत ही गर्व का विषय है कि विकाश दीवान का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय में हुआ।साथ ही उन्होंने यह जानकारी दी कि हमारे विद्यालय से सैनिक स्कूल में 3 बच्चे क्वालीफाईड किए हैं साथ आने वाले 18 मई 2024 को आयोजित होने वाली एकलव्य आवासीय विद्यालय में भी बड़ी संख्या में चयन होने की संभावना है।
जवाहर नवोदय विद्यालय में चयनित विद्यार्थी विकाश दीवान के पालक पिता उग्रसेन दीवान माता सुमित्रा दीवान के साथ साथ उनके दादा जी वृंदावन दीवान दादी बसंती दीवान , गंगाधर नेताम के साथ अन्य परिवार जन उपस्थित थे।
अंत में विद्यालय के सभी शिक्षक गिरधारी साहू (प्रधान पाठक), वीरेंद्र कुमार कर, दूधनाथ साहू जी ने भी छात्र विकाश दीवान को शुभकामनाएं दी।उक्त जानकारी विद्यालय के प्रचार-प्रसार प्रमुख वीरेंद्र कुमार कर जी ने दी।