ट्रैक सीजी न्यूज ग्वालियर :-
अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत जिला ग्वालियर की बैठक आवश्यक विषयों पर चर्चा के साथ संपन्न हुई. बैठक का आरंभ भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित करने के साथ-साथ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया. तत्पश्चात ग्राहक गीत लिया गया. ग्राहक गीत पश्चात कार्यकर्ता परिचय किया गया. बैठक किस निमित्त आयोजित है इसके बारे में जानकारी जिला सचिव सुनील श्रीवास्तव द्वारा दी गई. इस बैठक में मुख्य रूप से संघ से विभाग सह कार्यवाह और ग्राहक पंचायत के विभाग संपर्क अधिकारी के रूप में श्री मुनेंद्र जी कुशवाह उपस्थित रहे. आदरणीय मुनेंद्र जी भाई साहब द्वारा बताया गया की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संगठन मातृ संगठन है तो ग्राहक पंचायत जन संगठन है. संगठन को मजबूत बनाने के लिए और ग्राहक पंचायत के कार्यों को हर आम जनता तक पहुंचाने के लिए आदरणीय महेंद्र जी भाई साहब ने बहुत ही गहन बातें सभी कार्यकर्ताओं के समक्ष रखीं. आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा के बारे में प्रांत अध्यक्ष श्री विजय जी गंभीर भाई साहब द्वारा बताया गया. कार्यक्रमों को विस्तृत रूप से किस माह में कौन सा आयोजन होना है और उसकी रीति नीति क्या रहेगी इस बारे में प्रांत सचिव श्री लोकेंद्र जी मिश्रा द्वारा केंद्र और प्रांत के द्वारा निर्देशित कार्यक्रमों को सभी कार्यकर्ताओं के समक्ष रखा. केंद्रीय महिला जागरण प्रमुख दीदी आशा सिंह जी द्वारा बताया गया कि किस प्रकार उन्होंने पंजाब में हुए कार्यक्रम में OTT का मुद्दा उठाया जिस पर केंद्र सरकार द्वारा कार्यवाही की गई और कई OTT बंद किए गए. उन्होंने संगठन में महिलाओं के द्वारा किए जा रहे कार्य और सहयोग के बारे में भी बताया जिससे सभी लोग पूरी तरह से सहमत रहे. बैठक में होली मिलन कार्यक्रम को परिवार मिलन कार्यक्रम के रूप में मनाने का प्रस्ताव रखा गया जिस पर सभी ने अपनी सहमति दी. स्वर्ण जयंती वर्ष के निमित्त आगामी अप्रैल से सितंबर तक होने वाले कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की गई और उनके क्रियान्वयन के लिए कार्य प्रणाली तैयार की गई.
बैठक में आगामी 8 अप्रैल को होने वाले वर्ष प्रतिपदा के निमित्त किए जा रहे आयोजन के लिए भी कार्य प्रणाली तैयार की गई और उसके लिए अलग-अलग समितियों का गठन किया गया. जिसमें हर एक टीम को अपना कार्यभार सोपा गया और उसके निमित्त आवश्यक व्यवस्थाएं करने के लिए जिम्मेदारी भी उन्हें दी गई. जिसे सभी लोगों ने सहर्ष स्वीकार किया और कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए अपना हर तरीके से सहयोग करने के लिए भी आश्वासन दिया गया.
बैठक में मुख्य रूप से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संगठन से विभाग सह कार्यवाह आदरणीय मुनेंद्र जी कुशवाह, केंद्रीय महिला जागरण प्रमुख आशा सिंह दीदी, प्रांत अध्यक्ष श्री विजय जी गंभीर, प्रांत सचिव श्री लोकेंद्र जी मिश्रा, जिलेकी महिला प्रमुख श्रीमती सुधा दीदी बैस, जिले की महिला सह प्रमुख श्रीमती स्नेहलता शिवहरे, जिला उपाध्यक्ष कीरत सिंह राणा, जिला उपाध्यक्ष प्रताप नारायण प्रजापति, जिला सचिव सुनील श्रीवास्तव, जिला सह सचिव डॉ राहुल शर्मा, मुरार ईकाई के अध्यक्ष श्री संजीव श्रीवास्तव, बहोड़ापुर इकाई अध्यक्ष श्री गिर्राज धाकड़, हजीरा इकाई से श्री मुन्नालाल जी लक्षकार, श्री भरत प्रजापति, प्रशांत शर्मा, लश्कर इकाई से श्री वसंत सेलमकर, श्री राकेश कुशवाह, भितरवार इकाई से श्री दिलीप जी टंडन श्री संजय सेन,
आदि उपस्थित रहे
Related Posts
Add A Comment