महासमुंद ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर/मरार (पटेल) समाज सिरपुर महासमिति की सामाजिक नियमावली कार्यशाला एवम होली मिलन समारोह का आयोजन जिले के शिवनाथ और महानदी संगम में स्थित चंगोरपुरीधाम (लवन) आश्रम में किया गया। सिरपुर महासमिति से संबद्ध बलौदाबाजार भाटापारा, महासमुंद, रायपुर व नवापारा(ओड़िशा) जिले से सामाजिक पदाधिकारी एवम सदस्यगण शामिल हुए। कार्यशाला में प्रमुख रूप से छ ग मरार (पटेल) महासंघ के अध्यक्ष श्री बी आर पटेलजी सभापति के स्थान में विराजित हुए। नियमावली कार्यशाला में समाज को सामाजिक, आर्थिक एवम राजनीतिक रूप से प्रभावी बनाने के उद्देश्यों पर विस्तृत चर्चा किया गया। समाज में व्याप्त कुरीतियों, आडंबरों तथा नकारात्मक रीतियों को खत्म करने एवम किसी भी स्थिति में ऐसी बातों का प्रोत्साहन नहीं करने का संकल्प लिया गया ताकि समाज देश दुनिया के साथ कदम से कदम मिलाकर चल सके।
कार्यक्रम में होली मिलन के अंतर्गत सभी पदाधिकारी एवम सामाजिक बंधुओं के बीच परस्पर सामाजिक सौहार्द एवम आपसी भाईचारा का संवहन हेतु रंग गुलाल का टीका लगाकर खुशियां बांटा गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री शोभाराम पटेल( अध्यक्ष सिरपुर महासमिति) द्वारा किया गया। कार्यशाला में प्रमुख रूप से महासचिव श्री खेमराज पटेल, संचालक श्री मनोज पटेल, सिरियाडीह परिक्षेत्र अध्यक्ष श्री चंदराम पटेलजी, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष श्री पतिराम पटेलजी के साथ – साथ सभी परिक्षेत्र से सामाजिक अध्यक्ष एवम सदस्यगण शामिल हुए। मरार (पटेल) समाज सिरपुर महासमिति द्वारा कार्यक्रम की व्यवस्था निर्वहन हेतु सिरियाडीह परिक्षेत्र अध्यक्ष श्री चंदराम पटेलजी व उनके पूरी टीम को साधुवाद ज्ञापित किया गया।
Previous Articleहॉटल रीत में चांपा पत्रकार संघ का होली मिलन समारोह कल, जिले के जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में होगा भव्य आयोजन
Next Article परसपाली स्कूल के रोशन ध्रुव व कोमल ध्रुव सम्मानित
Related Posts
Add A Comment