दुर्ग – जैसे जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रहे है वैसे वैसे कांग्रेस में बगावती सुर तेज होते चले है,एक तरफ राजनांदगांव के कार्यकर्ता सम्मेलन में सुरेंद्र दाऊ ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को निशाना साधते हुए कार्यकर्ताओं की पीढ़ा बताई और दूसरे तरफ प्रदेश कांग्रेस कमेटी से लगभग 5 करोड़ की राशि का गमन का आरोप प्रदेश महासचिव अरुण सिंह सिसोदिया ने लगाया और इसकी शिकायत कांग्रेस के बड़े नेताओं से की,इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया में सफाई देते बताया कि ये सब बीजेपी के स्लीपर सेल है।


उनके ये बयान से छत्तीसगढ़ की राजनीति में भूचाल पैदा हो गया,इसी बयान को आधार बना के कांग्रेस के पूर्व महासचिव अरुण सिंह सिसोदिया ने दुर्ग निर्वाचन आयोग से शिकायत करते हुए कार्यवाही की मांग की है ।

अरुण सिंह सिसोदिया ने बताया कि आदर्श आचार सहित में स्लीपर सेल जैसे शब्दों का उपयोग आतकवादियो के लिए किया जाता है उनके द्वारा नफरती बयान देने से समाज में नफरत घृणा जैसे भाव उत्पन्न हुए है।यह आदर्श आचार सहित का उलग्गन है।