महासमुंद ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर/स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत आमजनों को मतदान के प्रति जागरूक करने शतप्रतिशत मतदान हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से विकासखंड साक्षरता मिशन प्राधिकरण अभनपुर एवं निःशुल्क शैन्य प्रशिक्षण अभनपुर के शिक्षकों के द्वारा अभनपुर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय संकरी ग्राउंड में सैंकड़ो युवाओं को जो सेना एवं पुलिस में जाने के लिए तैयारी कर रहे है उन्हें मतदाता जागरूकता अभियान से जोड़ा गया उल्लास नवभारत साक्षरता अभियान के विकासखंड नोडल अधिकारी एवं ऐक्टिव पीएलसी लीडर हेमन्त कुमार साहू ने बताया कि ज़िला निर्वाचन के निर्देशानुसार अधिक से लोगो को मतदान हेतु जागरूक करना है इसके लिये सभी अपने-अपने स्तर पर जागरूकता अभियान में भाग ले रहे है ।इसी कड़ी में ऐक्टिव पीएलसी अभनपुर के द्वारा एक अप्रैल से ऑनलाइन मतदाता जागरूकता क्विज , मतदाता मेहंदी प्रतियोगिता एवं मतदाता शपथ कार्यक्रम की शुरुआत किया जाएगा जिसमे अधिक से अधिक मतदाताओं को भाग लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा । जागरूकता अभियान में सभी युवा मतदाताओं ने शपथ लिया कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में
अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ
लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक
परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगे
तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण
निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए,
निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय,
भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से
प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने
मताधिकार का प्रयोग करेंगें | इस अवसर पर निःशुल्क शैन्य प्रशिक्षण अकादमी के प्रशिक्षक योगेश कुमार साहू ,शिक्षक प्रशांत कुमार साहू समेत अनेक शिक्षक एवं सैंकड़ो युवा उपस्थित रहे ।
फोटो