सरायपाली ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत माधवराव सदाशिवराव गोलवलकर उच्च प्राथमिक शाला सरायपाली(मंदिर स्कूल) के प्रधान पाठक उजल सिंह सिदार ने विगत तीन वर्ष की भांति अपने गुरु के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर देने वाले न्योता भोज का आयोजन भी इस वर्ष किया गया।जिसमें मासगो प्राथमिक शाला एवम् उच्च प्राथमिक शाला (हिंदी और अंग्रेजी माध्यम) के सभी 300 बच्चों को दाल,चावल,मटर पनीर,झुनगा-आलु-बैगन सब्जी,टमाटर चटनी,खीर,पूड़ी,सलाद,पापड़ दिया गया।सभी बच्चों ने न्योता भोज ग्रहण कर धन्यवाद और आशीर्वाद प्राप्त किए।धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बसंत साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत आप अपने जन्म दिवस,विवाह,वर्षागांठ और विभिन्न अवसरों पर बच्चों के साथ मिलकर मना सकते हैं।इस योजना से समुदाय के बीच अपनेपन की भावना विकसित करने में मदद मिलेगी,साथ ही इसके तहत पोषणतत्व युक्त भोजन से बच्चों के सर्वांगीण विकास में वृद्धि होगी।इस न्योता भोज में शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पिंकू बारीक,बेबी नाग,पूर्व अध्यक्ष युवराज साहू,तांडी समस्त समिति सदस्य,पूर्व प्रधान पाठक किशोर साहू ,लालमन प्रधान,तोषराम पटनायक के साथ मासगो प्राथमिक शाला एवम् उच्च प्राथमिक शाला (हिंदी और अंग्रेजी माध्यम) के शिक्षक शिक्षिकाओं डिग्रीलाल नायक,चंद्रकांति पटेल प्रधान पाठक प्राथमिक विभाग,मनीषा कुर्रे,संगीता पंडा,पार्वती पटेल,दिप्ती डडसेना,कुंती चौहान,राधेश्याम,मलय बसंत साहू,खिरसिंधु साहू,देमोती चौहान,गीता खूंटे,दिलीप निराला,सुंदर लाल डडसेना मधुर के साथ-साथ सभी रसोईया,स्वीपर उपस्थित रहे।कार्यक्रम को सफल और खाना बनाने में बसंत साहू,राधेश्याम बरिहा और सुंदर लाल डडसेना मधुर का विशेष योगदान रहा।