दुर्ग (ट्रेक सीजी न्यूज/सतीश पारख)
भीषण गर्मी को देखते हुए प्रातः स्कूल संचालन,समस्त शिक्षक संवर्ग का सेवा पुस्तिका का संधारण एवं सत्यापन कोष एवं लेखा कार्यालय मे विभागीय माध्यम से करवाने,प्रधान पाठक पदोन्नति प्रक्रिया जल्दी पूर्ण करने,संशोधन पीड़ित शिक्षक संवर्ग का लंबित चार माह का वेतन भुगतान करने,गंभीर बीमारी व दिव्यांग शिक्षक संवर्ग को चुनावी कार्य से पृथक रखने,जरूरत के अनुसार ही मतदान दल हेतु रिजर्व मतदान कर्मचारियों को संलग्न करने सहित अन्य मांगों को लेकर नवीन शिक्षक संघ का प्रतिनिधि मंडल जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा जी से सौजन्य भेंट किया। जिला शिक्षा अधिकारी महोदय जी ने भेंट के दौरान नवीन शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल से चर्चा करते हुए कहा की गर्मी को देखते हुए जल्दी ही सुबह शाला संचालन के लिए आदेश जारी कर दिया जायेगा , सर्विस बुक संधारण के लिए जिला कार्यालय द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है ,संशोधन पीड़ित शिक्षकों का वेतन प्रदाय करने के लिए उच्च कार्यालय के मार्गदर्शन के अनुसार कार्यवाही किया जायेगा, प्रधान पाठक पदोन्नति प्रक्रिया लोकसभा चुनाव के तुरंत बाद करने का आश्वासन संघ को दिया,मतदान दल रिजर्व को भी मानदेय प्रदान करने,गंभीर बीमारी व दिव्यांग शिक्षक संवर्ग के संबंध मे जिला निर्वाचन अधिकारी को संघ के मांग पर चर्चा करने की बात कही साथ ही चुनाव पश्चात सभी शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करने का आश्वासन दिया।
प्रतिनिधि मंडल प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत,प्रदेश सचिव गिरीश साहु,प्रदेश कोषाध्यक्ष अमितेश तिवारी, प्रदेश संगठन मंत्री दुष्यंत कुंभकार,दुर्ग जिलाध्यक्ष संजीव मानिकपुरी,ब्लॉक अध्यक्ष संजय शर्मा,महिला प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव नंदिनी देशमुख,रूपा साहु, यीशु देवी साहु,छबिलाल साहु,संजय मानिकपुरी,सुनील *स्वर्णकार,राकेश धनकर,मनीषसाहु,दीपक *साहु ,हुनूराम साहु, विजयशंकर*डहरिया,सुनील शर्मा आदि शामिल थे।