ट्रैक सीजी न्यूज रायपुर
पुलिस के अधिकारी एवं जवानों को दिया गया आगामी लोकसभा चुनाव 2024 से संबंधित एवं नवीन भारतीय न्याय संहिता 2023 का प्रशिक्षण=================
आज दिनांक 28.03.2024 को लोकसभा चुनाव 2024 से संबंधित प्रशिक्षण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह, (भा.पु.से.) के निर्देशन में पुलिस ट्रांजिट मेस रायपुर में श्रीमती ज्योत्सना चौधरी, उप पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय रायपुर एवं श्री निलेश कुमार द्विवेदी, उप पुलिस अधीक्षक, (लाईन) रायपुर द्वारा दिया गया। इसके पश्चात् डी.पी.ओ. श्रीमती आरती गुप्ता श्रीमती शारदा सिंह के द्वारा नवीन न्याय संहिता एवं अपराध के विषय में प्रशिक्षण दिया गया ।लोकसभा चुनाव वर्ष 2024 के संदर्भ में आदर्श आचार संहिता, निष्पक्ष, निर्विघ्न मतदान संबंधी कानून लोकप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951, भारतीय दण्ड संहिता के प्रावधान, कोलाहल अधिनियम तथा संपत्ति विरूपण अधिनियम 1994 के संबंध में बताया गया। इसके साथ ही निष्पक्ष चुनाव कराने के उद्देश्य से गठित टीम फ्लाईंग स्क्वायड, स्थैटिक निगरानी दल, विडियो सर्विलांस टीम, विडियो विव्हर टीम तथा ऑडिट टीम के कार्य तथा महत्व को बताया गया। पुलिस अधिकारी द्वारा मतदान के पूर्व किये जाने वाली प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के संबंध में बताया गया। मतदान दिवस पर पुलिस अधिकारी के दायित्व के संबंध में क्या करें, क्या न करें को बताया जाकर, लोकसभा चुनाव वर्ष 2024 में भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा दिये गये निर्देशों को बताया जाकर पालन किये जाने हेतु बताया गया।लोकसभा चुनाव वर्ष 2024 के प्रशिक्षण के पश्चात् नवीन भारतीय न्याय संहिता 2023 लागू करने की आवश्यकता तथा किन-किन नये कानूनी धाराओं का प्रावधान भारतीय न्याय संहिता 2023 में किया जाकर किन धाराओं को विलोपित किया गया है इस विषय पर उपस्थित अधिकारी/कर्मचारी को डीपीओ श्रीमती आरती गुप्ता तथा श्रीमती शारदा सिंह के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। आयोजित प्रशिक्षण के दौरान रक्षित केन्द्र से-69, पुलिस अधीक्षक कार्यालय से-50, विभिन्न थाना से-64, छ.स.बल की कंपनी से 82 कुल 265 अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में सभी अधि/कर्मचारियों ने इस प्रशिक्षण में दिए गये महत्वपूर्ण बिंदुओं से अवगत होकर कहा कि रायपुर पुलिस के बेहतर पुलिसिंग के योगदान में इस प्रशिक्षण की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।