आचार संहिता लागू होने के बाद भी आवासीय मकानों में लगे पोस्टर को हटाने के लिए नगर पंचायत भटगांव के जिम्मेदार अधिकारी गंभीर क्यों नहीं ?
*शशी रंजन सिंह*सूरजपुर (ट्रैक सी.जी. जिला ब्यूरो चीफ)
:– लोकसभा चुनाव 2024 के तारीखों का ऐलान हो चुका है। चुनावी तारीखों की घोषणा के बाद जिले में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। इसके तहत संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत सार्वजनिक एवं निजी स्थान पर लगे राजनीतिक दलों से जुड़े पोस्टर बैनर आदि को हटाने के लिए प्रशासन की कई टीम बनाई गई हैं। ये टीम शहरी और ग्रामीणों क्षेत्रों में भ्रमण कर कार्रवाई को अंजाम दे रही है वही जिला प्रशासन के द्वारा लगातार बैठकों के माध्यम से अधिकारियों और कर्मचारियों को आदर्श आचार संहिता को पालन कराने दिशा निर्देश दिया जा रहा है लेकिन जिले के अंतर्गत नगर पंचायत भटगांव के जिम्मेदार अधिकारी शायद आदर्श आचार संहिता और जिला प्रशासन के दिशा निर्देश को पालन करने के प्रति गंभीर दिखाई नहीं दे रहे है जहा नगर पंचायत भटगांव अंतर्गत एसईसीएल के आवासीय मकानों में राजनीतिक दल का पोस्टर लगा हुया है जो पोस्टर चीख चीख कर बोल रहा है की जिले में आदर्श आचार संहिता लागू हुए लगभग एक सप्ताह से अधिक हो गया है लेकिन इस नगर पंचायत के जिम्मेदार अधिकारी आचार संहिता लागू हुए एक सप्ताह से अधिक हो जाने के बाद भी आदर्श आचार संहिता को लेकर किसी भी प्रकार से गंभीर नहीं है।