बीजापुर 27 मार्च 2024- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग पाण्डेय के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय स्वीप कमेटी बैठक आहूत की गई। स्वीप के नोडल अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हेमंत रमेश नंदनवार की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में विभागवार गतिविधि आयोजित कर शत-प्रतिशत मतदान करने, मतदाताओं को प्रत्येक मत का महत्व बताने हेतु मतदाता जागरुकता अभियान चलाये जाने के निर्देश दिए गए है। डिप्टी कलेक्टर श्री दिलीप उईके एवं उप संचालक पंचायत श्री गीत कुमार सिन्हा को विभागवार गतिविधि हेतु तिथि निर्धारित करने निर्देशित किया गया।बैठक में स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत स्वच्छता एवं श्रमदान, महिला मतदाता के प्रोत्साहन के लिए रंगोली प्रतियोगिता, फैशन शो, चारों ब्लाक में महिला एवं पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता, रस्सा कशी, आनलाइन क्विज, स्कूल के बच्चों के लिए चित्रकला, निबंध लेखन, स्लोगन लेखन की प्रतियोगिता आयोजित किए जाएंगे। इसी प्रकार महिला बाल विकास को आंगनबाड़ी स्तर से ब्लाक जिला स्तर तक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने कहा गया। दिव्यांगजन एवं बुजुर्गों के लिए समाज कल्याण विभाग द्वारा सम्मान समारोह आयोजित करने निर्देशित किया गया। जिले भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने की कार्ययोजना तैयार कर वृहद रूप से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाने के निर्देश दिए गए।
Previous Articleहमेशा रेखांकित होता रहेगा रिटायर कर्मियों का योगदान:मिश्र
Related Posts
Add A Comment