फैक्ट्री के प्रदूषण से बहेराडीह के ग्रामीणों को मुक्ति दिलाने प्रशासन नाकाम।
बहेराडीह। चांपा शहर से लगे सिवनी बहेराडीह में सालों से संचालित नारायण इंडस्ट्रीज के प्रदूषण से लोगों का जीना मुहाल हो गया है।वहीं प्रदूषण से जानलेवा बीमारी सिलिकोसिस से कई लोगों की जान जा चुकी है और कुछ ग्रामीण इस बीमारी से जिंदगी और मौत के जंग की लड़ाई लड़ रहे हैं। प्रदूषण से जानलेवा बीमारी सिलिकोसिस के साथ साथ अब ग्रामीणों को प्रदूषण से होने वाली कैंसर होने का डर सताने लगी है। चूंकि हवा के साथ बड़े पैमाने पर फैक्ट्री का प्रदूषण भारी मात्रा में उड़ने लगी है और इस वायु प्रदूषण से लोगों की अब तक दर्जनों लोगों की मौत सिलिकोसिस नामक बीमारी से हो गई है और अब वायु प्रदूषण से होने वाले फेफड़ों में कैंसर होने का खतरा का डर सताने लगी है।फिर भी प्रशासन ग्रामीणों के लगातार शिकायत के बाद भी प्रदूषण फैलाने वाले फैक्ट्री को बंद कराने में असफल हैं। फैक्ट्री के मनमानी पूर्ण अड़ियल रवैया से फैक्ट्री के प्रति ग्रामीणों में दिन ब दिन आक्रोश बढ़ रही है।जो कभी भी उग्र रूप धारण कर सकती है।वैसे भी जिले में बहेराडीह गांव अपने अधिकारों को लेकर सदैव जागरूक है।बॉक्स अंडरलाइन करना हैंफैक्ट्री मालिक को धनबल का है अभिमान। ग्रामीणों का कहना है कि नारायण इंडस्ट्रीज सिवनी के मालिक को धनबल का बहुत ज्यादा अभिमान हो गया है। मगर बहेराडीहवासियों के पास जनबल है और जनबल के सामने उनका धनबल कतई काम नहीं आएगा। ग्रामीणों के लगातार शिकायत पर एक बार यह फैक्ट्री का न सिर्फ बिजली कनेक्शन काटा गया था बल्कि सभी ट्रांसफार्मर और मशीन को उखाड़ कर जब्त किया गया और महीनेभर के लिए शील कर दिया गया था और शासन की ओर से फैक्ट्री को कड़े निर्देश जारी किया गया कि यहाँ पर प्रदूषण जनित कोई भी काम नहीं होना चाहिए।मगर चुपके प्रशासन के साथ साठगांठ करके एक बार फिर से प्रदूषण जनित काम शुरु कर दिया और अब प्रदूषण से परेशान ग्रामीणों ने निर्णय लिया है कि प्रदूषण के मामले में शील किये गए फैक्ट्री को हमेशा के लिए शील किया जाय।बॉक्स में अंडरलाइन करना हैंलोक आयोग को शिकायत भेजने के तैयारी में बहेराडीहवासी।नारायण इंडस्ट्रीज के प्रदूषण से परेशान बहेराडीह के ग्रामीण अब लोक आयोग को शिकायत भेजने का निर्णय लिया है। इससे पहले ही मामले की शिकायत महामहिम राष्ट्रपति समेत प्रधानमंत्री, महामहिम राज्यपाल, मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन, कमिश्नर बिलासपुर और स्थानीय कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक को लिखित रूप में अवगत कराया जा चुका है।बॉक्स अंडरलाइन करना हैंजीवित रहने के अधिकार का खुलेआम उलंघन।लोकतंत्र में नागरिकों के मूल अधिकारों में उन्हें जीवित रहने का अधिकार है। उसका नारायण इंडस्ट्रीज सिवनी चांपा द्वारा जानबूझकर उलंघन किया जा रहा है। माननीय सर्वोच्च न्यायालय के विभिन्न निर्णयो द्वारा यह अवधारित किया गया है कि जीवन के अधिकार में शुद्ध वायु और जल तथा गुणवत्तायुक्त जीवन जीने का अधिकार सम्मिलित है। जिनका यहाँ पर वायु प्रदूषण के कारण घोर उलंघन हो रहा है। नारायण इंडस्ट्रीज द्वारा जिस प्रकार प्रदूषण फैलाया जा रहा है।उससे लोग स्वांस की बीमारी, त्वचा रोग, टीबी, सिलिकोसिस और फेफड़ों में कैंसर जैसे बीमारी से न केवल ग्रसित हो रहे हैं। बल्कि दर्जन भर लोगो की मौत भी हो चुकी है।फिर भी फैक्ट्री का रिहायशी इलाके में नियम विरुद्ध धड़ल्ले से संचालन और फैक्ट्री मालिक पर अब तक गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज नहीं हो पाना कई विंदुओं को दर्शाता है।