अनूपपुर 26 मार्च 2024/ लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं सुव्यवस्थित सम्पन्न कराने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष वशिष्ठ एवं पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह पवार ने कानून व्यवस्था तथा क्रिटीकल एवं वल्नरेबल मतदान केन्द्रों के संबंध में समीक्षा की। बैठक में अपर कलेक्टर श्री अमन वैष्णव, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शिवकुमार सिंह, संयुक्त कलेक्टर श्री दिलीप पाण्डेय सहित सहायक रिटर्निंग ऑफीसर/एसडीएम, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व तहसीलदार उपस्थित थे।
बैठक में शेडो एरिया के मतदान केन्द्रों तथा क्रिटीकल एवं वल्नरेबल मतदान केन्द्रों के संबंध में कानून व्यवस्था पर चर्चा करते हुए सुरक्षा व्यवस्था की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में मतदान केन्द्रों के लिए निर्धारित रूटचार्ट अनुसार ही मतदान दलों के परिवहन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। बैठक में शेडो एरिया के मतदान केन्द्रों में संचार व्यवस्था के लिए रनर की व्यवस्था तथा आवश्यक संचार संसाधन की उपलब्धता के निर्देश दिए गए। जिन मतदान केन्द्रों में एक हजार से अधिक मतदाता हैं उनमें मतदान की प्रक्रिया को सुचारू बनाए रखने के लिए अतिरिक्त अमले का आंकलन कर कार्ययोजना देने के निर्देश सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को दिए गए।