सक्ती/ट्रैक सीजी/अवधेश टंडन।
नेक मूल्यांकन में बी प्लस ग्रेड प्राप्त करके जिला सहित प्रदेश भर में अपना अलग स्थान बनाने वाली शासकीय वेदराम महाविद्यालय मालखरौदा में इन दिनों लगातार सेमीनार आयोजित किया जा रहा है इसी तारतम्य में दिनांक 22/03/2024 दिन शुक्रवार को महाविद्यालय में अध्ययनरत स्कानोत्तार राजनीति विज्ञान और समाजशास्त्र के छात्र छात्राओं का सेमीनार आयोजित किया गया जिसमे आज के सेमीनार का टॉपिक “मानवाधिकार की समस्याएं एवं संभावनाएं” रहा जिसके तहत समस्त छात्र छात्राओं ने अपना अपना विचार रखा । इस तारतम्य में आज सेमीनार कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्था प्रमुख डॉ बीडी जांगड़े के विशिष्ठ अतिथि के रूप में प्रो. एल आर कोसरिया , डॉ योगेश्वर बघेल, श्री लखन लाल भास्कर, सुश्री सुष्मिता रात्रे, मनीष बंजारे सहित समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित थे। कार्यकम में मुख्य अतिथि में उपस्थित डॉ जांगड़े ने बताया कि जैसे की आप सभी को जानकारी है कि पृथ्वी में जन्मे हर मनुष्य को जन्म से जो अधिकार प्राप्त होते है वे अधिकार मानव अधिकार कहलाते है। इसके परिभाषा से ही पता चल रहा है कि आखिर यह हमारे जीवन के लिए बहुत ही आवश्यक है हम बहुत ही खुशकिस्मत है की हमारे देश में मानवाधिकार लागू है जिससे हमे आज जीवन के अधिकार, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार, शिक्षा का अधिकार,न्याय का अधिकार सहित विभिन्न अधिकार प्राप्त है कुछ ऐसे भी तानाशाह राज्य इस पृथ्वी में है जहा अपना विचार तक रखने के कारण मौत जैसे भयानक सजह मिल जाता है। आगे डॉ जांगड़े ने बताया कि पूरे विश्व में 10 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस मनाया जाता है क्योंकि इसी दिन 1948 को संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा मानव अधिकार को स्वीकारा गया था। सेमीनार प्रस्तुति के दौरान महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान और समाजशास्त्र के पोस्ट ग्रेजुएशन के छात्र छात्राओं ने दिए गए शीर्षक के आधार पर अपना अपना विचार व्यक्त किया। महाविद्यालय में इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन से छात्र छात्राओं के अंदर छुपे कला और ज्ञान बाहर उभर कर सामने आत है ।