विहिप प्रांत मंत्री विभूति भूषण पांडे ने नव दायित्व की घोषणा कर विहिप के उद्देश्य पथ पर दृढ़ता से कार्य करने को कहा
जगदलपुर (ट्रेक सीजी न्यूज/सतीश पारख)
विश्व हिंदू परिषद् की तीन दिवसीय प्रांत बैठक शदाणी दरबार रायपुर में बैठक में हुई, जिसमें प्रांत के समस्त जिलो समेत बस्तर से भी प्रांत,विभाग,जिला के पदाधिकारी भी बैठक में उपस्तिथ थे lबैठक के दौरान प्रांत के मंत्री विभूति भूषण पांडे ने कहा विश्व हिंदू परिषद् के उद्देश्य “हिंदू समाज को संगठित करना, समेकित करना और हिंदू धर्म की सेवा और रक्षा करना” हैl इसकी स्थापना हिंदू मंदिरों के निर्माण और नवीनीकरण, और गोहत्या और धार्मिक रूपांतरण के मामलों से निपटने के लिए की गई , जिसे हमे सदैव ध्यान मे रख कार्य करना होगा l श्री पांडे जी ने कहा परिषद का प्रथम उद्देश्य संतों द्वारा उद्घोषित राष्ट्रीयता का बोध, संस्कार व जीवन वृत्ति के निरूपण ही मानक स्वीकार करना है। दूसरा उद्देश्य जाति, धर्म, संप्रदाय के भेद से मुक्तहोकर समाज को समरस बनाना है। तीसरा उद्देश्य विश्व के समस्त हिंदू मान बिंदुओं व हिंदुओं की सनातन संस्कृति की सुरक्षा तथा संस्कार की ज्योति को निरंतर जलाये रखना तथा चौथा उद्देश्य धर्मातरित हिंदुओं को पुन: घर वापसी कराना है। नवीन दायित्व की घोषणा प्रांत मंत्री श्री विभूति भूषण पांडे ने किया जिसमें विभाग धर्म प्रसार प्रमुख शैलेंद्र श्रीवास्तव, बस्तर जिला अध्यक्ष हरि साहू,जिला मंत्री अमनदीप शर्मा ,बजरंगदल विभाग संयोजक सिकंदर कश्यप, जिला सह संयोजक मुन्ना कोरी की घोषणा की l विहिप बस्तर मे हुए परिवर्तन से पूर्व मे रहे हरि साहू जिला मंत्री, सिकंदर कश्यप जिला सह मंत्री और प्रांत के पद पर रहे शैलेंद्र श्रीवास्तव इन तीनों ने लगातार लव जिहाद,धर्मांतरण व अन्य हिंदू विरोधी गतिविधियों का विरोध लगातार किया है lविहिप के युवा शाखा बजरंगदल मे भी दायित्वों का परिवर्तन हुआ है जो बहुत ही अहम माना जा रहा है l मुन्ना बजरंगी जो जिला गौ रक्षा प्रमुख पद पर रहते हुए गौ तस्करो को पकड़ना, गौ माँस तस्करो को पकड़ने, सहित गौ वंशों के घायल अथवा मृत्यु होने पर सेवा प्रदान करते आये है l साथ ही सिकंदर कश्यप विहिप के युवा शाखा बजरंगदल मे विभाग संयोजक बनाये गए है l