सरायपाली ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
डॉ भीमराव अंबेडकर शासकीय महाविद्यालय बलौदा द्वारा एस डी जी प्रोग्रेस एंड रिकमेंडेशन विषय पर 7 दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन 11मार्च से 17 मार्च तक ऑनलाइन प्लेटफार्म पर किया गया।ज्ञातव्य हो कि SDG का उद्देश्य वर्ष 2030 तक दुनियाभर से गरीबी को समाप्त कर सभी नागरिकों को एक समान सुरक्षित और उत्कृष्ट जीवन देना है। विश्वस्तर पर इस बड़े उद्देश्य को पूरा करने के लिए इसे 17 लक्ष्यों में बांटा गया है। दूसरे क्षेत्र के परिणामों को प्रभावित करेगी और इनके अंतर्गत सामाजिक, आर्थिक तथा पर्यावरणीय रूप से सतत विकास होगा। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में सपना प्रधान सहायक प्राध्यापक,शासकीय महाविद्यालय पिरदा, डॉ मौसमी रॉय चौधरी,सहायक प्राध्यापक,शासकीय महाविद्यालय कुम्हारी,डॉ चंद्रिका चौधरी,सहायक प्राध्यापक,शासकीय महाविद्यालय सरायपाली,डॉ लखपति पटेल ,सहायक प्राध्यापक,शासकीय महाविद्यालय कुम्हारी, डॉ भूमि राज पटेल,सहायक प्राध्यापक,शासकीय महाविद्यालय वैशाली नगर,डॉ खिलावन पटेल,सहायक प्राध्यापक,शासकीय महाविद्यालय बागबाहरा ने एस डी जी के विभिन्न 17 लक्ष्य क्रमशःकोई गरीबी नहीं , शून्य भूख , अच्छा स्वास्थ्य और कल्याण , गुणवत्तापूर्ण शिक्षा , लैंगिक समानता , स्वच्छ पानी और स्वच्छता , सस्ती और स्वच्छ ऊर्जा, सभ्य कार्य और आर्थिक विकास , उद्योग, नवाचार और बुनियादी ढांचा , असमानताओं में कमी , टिकाऊ शहर और समुदाय , जिम्मेदार उपभोग और उत्पान , जलवायु कार्रवाई , पानी के नीचे जीवन , भूमि पर जीवन , शांति, न्याय और मजबूत संस्थान, और साझेदारी लक्ष्य विषय पर अपना व्याख्यान दिया। उक्त कार्यक्रम में 21 जिला के 18 विभिन्न विषय,42 महाविद्यालय के कुल 80 सहायक प्राध्यापको ने भाग लिया। प्राचार्य अनिता पटेल तथा आई क्यू ए सी समन्वयक गजानंद नायक के दिशानिर्देश तथा जितेंद्र पटेल के मार्गदर्शन में कोर्स समन्वयक रमेश पटेल द्वारा उपरोक्त कार्यक्रम संपादित किया गया।आयोजन समिति के सदस्य कमला बाई दीवान,किरण कुमारी, अंजेला लकड़ा ने कार्यक्रम में अपना अमूल्य योगदान दिया।