____परिजन रो-रोकर हलाकान।
शक्ति/ट्रैक सीजी/अवधेश टंडन
नाबालिक लड़की का अपहरण कर एक युवक द्वारा कही छुपा दिया गया है। जिसकी लिखित सूचना पुलिस को 28 दिसंबर 2023 को दी गई है। लेकिन दो महीने से अधिक दिन गुजर जाने के बाद भी नाबालिक लड़की की तलाश पुलिस नही कर पाई है। मामला जैजैपुर थाना अंतर्गत ग्राम कोटेतरा का है।मामलें में अपहरण हुए नाबालिक लड़की के पीड़ित माँ जमुना बाई साहू पति बोधराम साहू ग्राम कोटेतरा निवासी ने बताया है की उसकी पुत्री भगवती साहू, उम्र 17 वर्ष को अपने ग्राम कोटेतरा का लड़का समीर सतनामी पिता सुरेश सतनामी एवं उसके परिवार वाले 27 दिसंबर के रात को बहला फुसला कर ले गयें है तथा अपने रिस्तेदार के यहाँ छुपा कर रखे है। उन्होंने ने आगे बताया है की उसकी पुत्री भगवती साहू एवं समीर सतनामी एक स्कूल में पढ़ते थे। रात्रि को बहला फुसला कर कही ले गया है। लेकिन आज तक जैजैपुर पुलिस लड़की की तलाश नही कर पाई है।____थाने का चक्कर लगाकर थक चुकी है मां दो महीने से गायब नाबालिग लड़की को जैजैपुर पुलिस अभी तक ढूंढ़ नहीं पाई है। इस बीच थाने का चक्कर लगाकर उसकी मां थक चुकी है। अपहरण बेटी को खोजने में पुलिस अभी तक नाकाम है। इसे पुलिस की लापरवाही कहें या कुछ और लेकिन इस घटना ने परिवार की चिंता बढ़ा दी है।____मां ने क्या बताया लड़की की मां ने बताया कि जब भी थाने पर जाते हैं तो हमसे कहा जाता है कि लड़की खुद नही आना चाह रहीं है। दो-चार दिन और रुकिए फिर आपकी लड़की को बरामद कर लेंगे। ऐसे कहते-कहते 2 महीने से ऊपर हो गया है लेकिन अभी तक मेरी लड़की का कहीं पता नहीं चल सका है। किसी अनहोनी की आशंका से मेरा मन सहमा रहता है।____एएसपी ने क्या बतायावहीं एडिशनल एसपी ने इस बारे में पूछने पर बताया कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और लगातार लड़की को खोजने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन कोई सुराग नहीं मिल रहा है। साइबर सेल की भी मदद ली जा रही है, जैसे ही कोई जानकारी मिलेगी तो लड़की को बरामद कर परिजनों को सौंप दिया जाएगा।_____पुलिस से निराश परिजन खटखटा सकते है हाईकोर्ट का दरवाजापीड़ित माँ ने मामले में कहा है की प्रेम-प्रसंग का झूठा झांसा देकर उसकी बालिका को बहलाया गया है। हकीकत तो यह है कि जैजैपुर पुलिस भी मामलें को गंभीरता से नहीं ले रही है। पीड़ित माँ थककर हाईकोर्ट में याचिका दर्ज कराने की बात कह रही है।,,नाबालिक लड़की की पता कर रहे हैं। ललित चंद्रा थाना प्रभारी जैजैपुर