मस्तूरी: मस्तुरी तहसील में स्थापित होने वाले अदाणी एसीसी सीमेंट चिल्हाटी प्रोजेक्ट में अदाणी फाउंडेशन द्वारा ग्राम विद्याडीह(टांगर) में पंचायत भवन का उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस समारोह में स्कूल के विद्यार्थी द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं(नृत्य और संगीत) का आयोजन किया गया, जिसमे सभी बढ़ चढ़ के भाग लिया तथा बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। मुख्या अतिथि दिलीप लहरिया (विधायक मस्तुरी), विशिष्ठ अतिथि श्रीमती किरण संतोष यादव (जिला सदस्य मस्तुरी), पी. पी. पाण्डेय(उप महा प्रबंधक एसीसी अदाणी सिमेंट) , नागेंद्र राय (ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष), संतोष दुबे, श्रीमती सबिता भार्गव (उपसरपंच विद्याडीह) लाला महराज उपास्थित थे ।इस कार्यक्रम की अध्याक्षता श्रीमति उषा देवी लक्ष्मी भार्गव (सरपंच विद्याडीह)द्वारा संचालित किया। अतिथियों का तिलक लगाया गया। अतिथियों द्वारा फीता काट कर दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना किया गया ।उदबोधन कार्यक्रम में अदाणी फाउंडेशन के कार्यों को सशक्त होकर काम करने के एवं कंपनी के नियमो को अवगत कराया। सरपंच प्रतिनिधि द्वारा अदाणी फाउंडेशन के सीएसआर गतिविधियां कार्यों की जानकारी दी जिसमें सीसी रोड, मुक्ति धाम बॉउंड्री एवं नवीकरण,तालाब गहरीकरण, पुलिया मरमत, स्कूल में कार्य जैसे बहुत सारे गतिविधियां कर रहे । कार्यक्रम में सभी विद्यार्थी को उनके प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। पंचायत भवन निर्माण कार्य में बहुत दिनों से कार्य रुका हुआ था गांव के सरपंच पंचायत द्वारा जनपद पंचायत सीईओ को पत्र लिखा गया जिसमे मस्तुरी जनपद पंचायत सीईओ द्वारा पत्र अदाणी फाउंडेशन को नवीकरण कार्य पूर्ण किए जाने की मांग किए गए थे। सीईओ से मांग करने पर अदाणी फाउंडेशन द्वारा सीएसआर निधि से पंचायत भवन नवीकरण कार्य पूर्ण कर लिया गया ।इस कार्यक्रम में अदाणी फाउंडेशन टीम, सक्षम टीम, हेल्पेज़ इंडिया टीम,स्व सहायता समूह,सरपंच, पंच, ग्रामवासी शामिल होकर सफल बनाएं।
मस्तुरी विधायक द्वारा नवीन ग्राम पंचायत भवन विद्याडीह(टांगर) का उद्धघाटन कार्यक्रम
Related Posts
Add A Comment