क्षेत्रीय स्तर से लेकर प्रदेश स्तर के 32 टीमों ने क्रिकेट प्रतियोगिता में लिया हिस्सा
शशी रंजन सिंह*सूरजपुर (ट्रैक सी.जी. जिला ब्यूरो चीफ)
:– जरही खेल परिषर में अखिल भारतीय शीतला माता क्रिकेट कप प्रतियोगिता सीजन 2 का समापन मुख्य अतिथि पूर्व अध्यक्ष श्रम कल्याण मण्डल छ.ग एवं लोकप्रिय कांग्रेसी नेता सफी अहमद, भगवती राजवाड़े जिला अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी सूरजपुर, शशि सिंह सभापति जिला पंचायत सूरजपुर, विप्रा सेटठी एरिया पर्सनल मैनेजर भटगांव, विद्या सागर आयाम अध्यक्ष शक्कर कारखाना, जगत आयाम जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतापपुर, प्रदीप राजवाड़े जिला सचिव कांग्रेस कमेटी सूरजपुर बीजू दासन अध्यक्ष नगर पंचायत जरही, रविंद्र सिंह एसईसीएल यूनियन नेता इंटक भटगांव, रामायण गुप्ता वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जरही, देवा पैकरा भाजपा नेता जरही, फरडीनन कुजूर थाना प्रभारी झिलमिली, हुलेश्वर राजवाड़े एसईसीएल यूनियन नेता इंटक, अरुण सिंह, राहुल दाहिया, लाल सिंह पावले भाजपा नेता जरही, पार्षद निशा बीजू दासन मौजूद रहें।पिछले 12 दिनों से खेला जा रहा अखिल भारतीय शीतला माता क्रिकेट कप प्रतियोगिता का फाइनल 12, 12 वोवर का मैच वाईसीसी जरही बनाम व्यास क्लब गोंदा के बीच खेला गया। फाइनल मैच मैं वाईसीसी टीम 40 रनो से विजयी रही फाइनल मैच के मैन आफ द मैच वाईसीसी के बंटी रहे जिन्होंने अर्धशतक बनाया और साथ ही इस टूरानमेंट के मैन आफ द सीरीज बंटी ही रहे वही बेस्ट बैट्समैन बालचंद और बेस्ट बॉलर दीपक सिंह रहे।*समाज के विकास में खेलों का विकास जरूरी – सफी अहमद समापन समारोह के अवसर पर पहुंचे मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री सफी अहमद ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। उन्होंने कहा कि किसी भी समाज का विकास करने के लिए वहां के खेलों का विकास करना जरूरी है। खेलों का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण योगदान है। इससे बच्चों के जीवन में सहयोग की भावना का विकास होता है और बच्चे शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत होते हैं।आयोजन समिति अध्यक्ष प्रेम राजवाड़े ने बताया की इस क्रिकेट प्रतियोगिता मे प्रदेश की 32 टीमें हिस्सा लिया जिस प्रतियोगिता के विजेता टीम को एक लाख रूपये नगद और ट्राफी तथा उप विजेता टीम को पचास हजार रूपये नगद व ट्राफी प्रदान करने के साथ साथ कई आकर्षक पुरस्कार भी प्रदान किया गया।अखिल भारतीय शीतला माता क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में कमला यादव, तुलसी सिंह, भावना सिंह नेताम, आयोजक समिति से हसनेंन खान, अमित सिंह, शिव रंजन सिंह, भिषेक जायसवाल, मो अफजल, प्रकाश, राजा, आकाश शर्मा, सन्नी, आलोक, आकाश शर्मा, संजय मंडल, इरफान खान, गोलू तिवारी एवं अन्य आयोजक गण उपस्थित रहे।