पिथौरा ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
शासकीय प्राथमिक शाला लाखागढ़ में संकुल केंद्र पिथौरा अंतर्गत प्राथमिक शालाओं में स्पीड रीडिंग एवं रचनात्मक लेखन को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अहमद अली अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति एवं अध्यक्षता श्री भानु राम बघेल जी थे। प्रतियोगिता में संकुल अंतर्गत सभी पांच प्राथमिक शालाओं के बच्चों ने हिस्सा लिया। जिसमें स्पीड रीडिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान लक्ष्य गौतम प्राथमिक शाला कन्या पिथौरा, द्वितीय स्थान नम्रता शर्मा प्राथमिक शाला लाखागढ़ एवं तृतीय स्थान धनेश्वरी बुनियादी पिथौरा ने प्राप्त किया। इसी प्रकार रचनात्मक लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अतीफा परवीन, प्राथमिक शाला कन्या पिथौरा, द्वितीय स्थान संध्या प्रजापति प्राथमिक शाला लाखागढ़ एवं तृतीय स्थान माधुरी बुनियादी पिथौरा ने प्राप्त किया। सभी विजेता बच्चों को संकुल केंद्र की ओर से पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर पूर्व पंच श्री अब्दुल कुरैशी, संकुल समन्वयक श्री खगेश्वर डडसेना, प्रधान पाठक श्रीमती सुलोचना जुल्फे, श्री योगेश यदु, श्री घनश्याम यादव विशेष रूप से उपस्थित थे निर्णायक की भूमिका श्रीमती नीता एक्का शिक्षिका ने निभाई समस्त कार्यक्रम का संचालन शिक्षक लेखराम देवांगन ने किया।