पर्यावरण की दिशा में हम सबको मिलकर कार्य करना होगा और एक आदर्श प्रकृति का निर्माण करना होगा..श्रद्धा पुरेंद्र साहू. *दुर्ग *(ट्रेक सीजी न्यूज/सतीश पारख)
12 मार्च 2024 को बिलासपुर में श्रद्धा साहू से प्रेरणा लेकर श्री राम बर्तन बैंक का उद्घाटन श्री चंद्रकांत साहू प्रयास अकैडमी के द्वारा किया गया जिसमें कई बड़े नामी जनप्रतिनिधि शामिल हुए और सभी ने बर्तन बैंक की मुहिम को आगे बढ़ाने की बात कही जिस प्रकार धर्म की रक्षा के लिए एकजुटता दिखाकर आज हम सभी सनातन की ओर लौट रहे हैं उसी प्रकार पर्यावरण की दिशा में हम सबको मिलकर कार्य करना होगा और एक आदर्श प्रकृति का निर्माण करना होगा, सिंगल यूज प्लास्टिक का अंधाधुन उपयोग करके हमें अपनी प्रकृति के साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहिए अपने भोजन से प्लास्टिक को हटाना ही पड़ेगा तभी प्लास्टिक प्रदूषण की लड़ाई में हम सब सफल होंगे, स्टील का थाली ,गिलास ,पेड़ वाला पत्तल, दोना का विकल्प धरती माता के लिए प्लास्टिक मुक्त अभियान की लड़ाई में शस्त्र साबित हो रहा है पर्यावरण संरक्षण समिति के सदस्य श्रीमती श्रद्धा साहू द्वारा बताया गया कि बिलासपुर में श्रीराम बर्तन बैंक का भव्य शुभारंभ किया गया और उन्हें आमंत्रित कर विशेष सम्मान भी दिया गया , ज्ञात हो कि पुरे भारत में प्रथम बर्तन बैंक की स्थापना कर गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराने वाली श्रीमती साहू द्वारा समाज को एक नई दिशा, नेक विचार देने का काम किया गया है, जिसके लिए बिलासपुर से आए हुए सभी जनप्रतिनिधियों ने उनको हार्दिक शुभकामनाएं और नेक कार्य के लिए बधाई प्रेषित की।