अनूपपुर 06 मार्च 2024/ आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के तहत बैंकर्स द्वारा किए जाने वाले कार्यवाही के संबंध में कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में बैंकर्स को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रषिक्षण के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष वशिष्ठ, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा, संयुक्त कलेक्टर श्री दिलीप पाण्डेय, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री अजीत नम्बियार सहित विभिन्न बैंकों के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक सह प्रशिक्षण में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष वशिष्ठ ने बैंकर्स को निर्वाचन के दौरान की जाने वाली कार्यवाहियों तथा मानक प्रचालन प्रक्रिया के संबंध में जानकारी देते हुए निर्वाचन लड़ रहे अभ्यर्थियों के राष्ट्रीयकृत बैंकों में खाता खोलने व बैंकों से नगद निकासी तथा संदेहजनक लेन-देन के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों से अवगत कराया। मास्टर ट्रेनर श्री अजय कुमार जैन एवं श्री कौशलेन्द्र सिंह ने वित्त मंत्रालय द्वारा निर्धारित एसओपी की जानकारी दी गई। उन्होंने एटीएम वाहनों आदि द्वारा नगदी के परिवहन के लिए मानक प्रचालन प्रक्रिया तथा अन्य दिशानिर्देशों की जानकारी से अवगत कराया। बैंकर्स की शंका-समाधान आधारित प्रश्नों का जवाब मास्टर ट्रेनर द्वारा दिया गया
लोकसभा निर्वाचन के दौरान किए जाने वाली प्रक्रियाओं के संबंध में बैंकर्स को दिया गया प्रशिक्षण
Previous Articleजिले के दुर्ग ग्रामीण क्षेत्र में दादी पोती की दोहरी हत्या,पुलिस ने पोस्टमार्टम कर शव परिवार जनों को सौंपा,जांच शुरू
Next Article झुंड से भटके हिरण को अवारा कुत्तों ने काटा, मौत
Related Posts
Add A Comment