जिला मुख्यालय सहित विकासखण्ड स्तर पर कार्यक्रम को सुनने रही व्यवस्थाएं
अनूपपुर 06 मार्च 2024/ शक्ति वंदन कार्यक्रम के समापन अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने स्व सहायता समूहों बहनों को वर्चुअली संबोधित किया। जिला मुख्यालय सहित विकासखण्ड स्तर पर वर्चुअल कार्यक्रम को देखने एवं सुनने की व्यवस्था की गई थी। प्रधानमंत्री द्वारा स्व सहायता समूहों की बहनों द्वारा पूरे देश मे किये जा रहे उल्लेखनीय कार्यों का जिक्र करते हुये बहनों के उत्कृष्ट प्रयासों को सराहा एवं बहनों के आर्थिक स्वावलंबन के लिये केंद्र सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों एवं योजनाओं का भी उल्लेख किया। प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम के सीधे प्रसारण के व्यवस्था जिले के समस्त विकासखंडों में की गई थी, आयोजित कार्यक्रमों के माध्यम से जिले की हजारों स्व सहायता समूहों की बहनों ने जुड़कर माननीय प्रधानमंत्री जी के उद्बोधन को वर्चुअल माध्यम से देखा एवं सुना गया। उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मध्यप्रदेश शासन के पूर्व मंत्री व अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री बिसाहूलाल सिंह ने केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा महिलाओं के लिये संचालित महत्वपूर्ण योजनाओं का उल्लेख करते हुए महिलाओं को लाभ लेकर आत्मनिर्भर एवं स्वावलम्बी बनने की अपील की। उन्होंने जिले में आजीविका मिशन की बहनों द्वारा किये गये उल्लेखनीय कार्यों को भी सराहा। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की बहनों के साथ साथ महिला एवं बाल विकास विभाग के मैदानी कार्यकर्ताओं, शहरी आजीविका मिशन के स्व सहायता समूह की बहनों, स्वैच्छिक संगठनों की बहनों ने भाग लिया एवं प्रधानमंत्री जी के वर्चुअल उद्बोधन को सुना। कार्यक्रम में श्रीमती अंजुलिका शैलेन्द्र सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष अनूपपुर, श्री रामदास पुरी, पूर्व उपाध्यक्ष विंध्य विकास प्राधिकरण, श्री अनिल गुप्ता ,पूर्व उपाध्यक्ष विंध्य विकास प्राधिकरण, श्रीमति रश्मि खरे, श्रीमती मीना तनवर, श्रीमती संगीता सोनी, श्रीमती उर्मिला शर्मा, श्रीमती गुड़िया रौतेल, श्री जितेंद्र सोनी, श्री शिवरतन वर्मा, श्री शैलेन्द्र सिंह, श्री पुरुषोत्तम पटेल, श्री शिवम शुक्ला, श्रीमती सविता सिंह, श्रीमती सीता तिवारी उपस्थित रहीं, साथ ही साथ मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत स्व सहायता समूहों की हजारों बहनें कार्यक्रम में शामिल हुईं।