हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग की हैण्डबाॅल महिला टीम दिनांक 01-03 मार्च 2024 को अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर (छ.ग.) में आयोजित पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालयीन प्रतियोगिता में छठवी बार आल इंडिया अंतर वि.वि. के लिए क्वालीफाई की। खेल संचालक डाॅ. दिनेश नामदेव जी ने जानकारी देते हुए बताया की हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग की हैण्डबाॅल महिला टीम उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पहला मैच में गुरू घासीदास विश्वविद्यालय, बिलासपुर को 12-0़6 से दूसरा मैच अटल बिहारी वाजपेयी को 19-4 से तीसरा मैच कलकत्ता विश्वविद्यालय कलकत्ता को 11-09 से जीत हासिल की और चैथा मैच पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर से 24-7 से पराजित होकर उपविजेता रही। जिसमें अंकिता वर्मा, प्रिया तिवारी, कनक माली, प्रियंका बैराग, ए. अर्चना, मदिहा अहमद, नेहा सिन्हा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किये। खिलाड़ियों की जीत पर विश्वविद्यालय के माननीया कुलपति डाॅ. अरूणा पल्टा एवं कुलसचिव श्री भूपेन्द्र कुलदीप जी ने बधाई व शुभकामनाएं दी। टीम मैनेजर खेल संचालक डाॅ. दिनेश नामदेव व कोच श्रेष्ठा तिवारी है जिनके मार्गदर्शन में टीम सहभागिता की है। हैण्डबाॅल महिला टीम आगे दिनांक 12-16 अपै्रल 2024 को उदयपुर, राजस्थान में आयोजित आल इंडिया प्रतियोगिता में भाग लेगे। ज्ञात हो कि वर्तमान सत्र् में हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग की 16 खेल विधाओं में कुल 107 खिलाड़ियों ने आल इंडिया के लिए क्वालीफाई की है तथा 04 खिलाड़ियों का चयन खेलो प्रतियोगिता में हुआ है व अभी कुल 11 खेल विधाओं का आयोजन होना बाकी है। पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालयीन प्रतियोगिता द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले टीम के समस्त खिलाड़ियों को विश्वविद्यालय द्वारा प्रति सदस्य 10-10 हजार की पुरस्कार राशि प्रदान किया जावेगा। खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन से विश्वविद्यालय खेल जगत में खुशी का माहौल है।
हेमचंद् यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग की हैण्डबाॅल महिला टीम द्वितीय स्थान प्राप्त कर लगातार छठवी बार आल इंडिया प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई*दुर्ग *(ट्रेक सीजी न्यूज़/सतीश पारख)
Related Posts
Add A Comment