गुजरात मे ईडर भिलोडा हाइवे रोड की हालत खस्ता । डिस्को रोड वाहनों के लिए बनाई गई है ऐसा महसूस होता है
सात साल बाद भी नई सड़क नहीं बनने से वाहन चालक परेशान
राकेश नायक ,ट्रैक सीजी न्यूज, विशेष संवाददाता ,गुजरात
गुजरात राज्य में साबरकांठा जिल्ले के ईडर भिलोडा हाईवे सड़क पिछले कुछ समय से ऊबड़-खाबड़ हो गई है। सड़क की हालत इतनी खराब हो गई है कि सड़क कम और गड्ढे ज्यादा हो गए हैं। ड्राइवर परेशान हैं। जहां डबल इंजन की सरकार विकास कार्यों का दावा कर रही है, वहीं जमीनी हकीकत कुछ और ही देखने को मिल रही है।
कार चालक चंदूभाई खिमजीभाई पटेल के मुताबिक, ऐसी सड़क पर लगातार कार चलाना, जो रोजमर्रा का काम है, उबाऊ हो जाता है। समझ नहीं आ रहा कि सड़क पर गड्ढा है या गड्ढे में सड़क है।
रिक्शा चालक बाबूभाई ने कहा कि सड़क बहुत खराब स्थिति में है, कितनी भी सावधानी बरती जाए, वाहन चट्टानों में गिरे बिना नहीं रहता. यात्री चिल्लाता भी है और गाड़ी में मेंटेनेंस भी बहुत होता है। सड़क जल्दी ठीक हो जाए तो बेहतर होगा
इस बारे में जब राज्य के आर एंड बी अधिकारी एन.सी.पटेल से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे पता है कि सड़क सात साल से ज्यादा पुरानी हो गई है लेकिन अभी तक नई सड़क को मंजूरी नहीं मिली हैअभी सड़क नई तो नहीं बनेगी, लेकिन दो दिन बाद गड्ढे जरूर पूरे करा देंगे।हमें भी पता है कि जनता नाराज है। सड़क की स्वीकृति के लिए ऊपर को सूचित कर दिया गया है. मंजूरी आने पर ही सड़क बन सकेगी।*